Chandrayaan-2 : लाइव लॉन्च देखने का सुनहरा मौका, जानिए कहां करें रजिस्ट्रेशन
Chandrayaan-2 : लाइव लॉन्च देखने का सुनहरा मौका, जानिए कहां करें रजिस्ट्रेशन
Share:

तकनीकी दिक्कतों के कारण भारत का चांद पर जाने का दूसरा मिशन 15 जुलाई को टाल दिया गया था. Chandrayaan-2 को अब 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने ट्विट कर दी है. वहीं, एक और ट्वीट भी किया है जिसमें Chandrayaan-2 लॉन्च के लिए रजिस्ट्रेशन 19 जुलाई यानी आज शाम 6 बजे से ओपन होने की जानकारी दी है. आपको बता दें कि इस बार आम जनता भी श्री हरिकोटा जाकर Chandrayaan-2 की लॉन्चिंग का हिस्सा बन सकती है. आपको बता दें कि Chandrayaan-2 को 22 जुलाई रात 2 बजकर 43 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा.

Oppo A9 में बैटरी होगी दमदार, ये है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ISRO ने ट्वीट में लिखा है कि सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC) श्रीहरिकोटा से GSLV MK-III-M1/ Chandrayaan-2 के प्रक्षेपण को देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जुलाई 2019 को शाम 6 बजे से शुरू होंगे. वहीं, ISRO की वेबसाइट पर लिखा है कि भारत के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होने वाले प्रक्षेपणों को देखने के लिए एक थीम पार्क बनाया गया है. इस पार्क में रॉकेट गार्डन, लॉन्च व्यू गैलरी और स्पेस म्यूजियम है. यहां आने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन सुलुरपेटा है जो आंध्रे प्रदेश में स्थित है. यह श्रीहरिकोटा से 18 किलोमीटर दूर है. सुलुरपेटा से श्रीहरिकोटा तक सिर्फ कुछ ही पब्लिक/प्राइवेट ट्रांसपोर्ट उपलब्ध हैं. ISRO ने किसी भी तरह की सवाल के लिए एक फोन नंबर भी उपलब्ध कराया है जो +91-7382768500 है. आपको बता दें कि अभी रजिस्ट्रेशन लिंक डिसेबल है और लिखा आ रहा है कि REGISTRATION IS CLOSED. लेकिन शाम 6 बजे यह लिंक एक्टिव हो जाएगा.

लॉन्च के पहले ही नोकिआ 7.2 के इमेज हुए लीक

इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट Chandrayaan-2 के तीन हिस्से हैं. पहला हिस्सा ऑर्बिटर कहा जाता है. दूसरा लैंडर (विक्रम) कहा जाता है. वहीं, तीसरे को रोवर (प्रज्ञान) का नाम दिया गया है. इस प्रोजेक्ट की लागत 978-1000 करोड़ रुपये के बीच है. इसे स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है. इसमें 13 पेलोड हैं. इसमें से 8 ऑर्बिटर में, 3 पेलोड लैंडर में और दो रोवर में हैं. कहा जा रहा है कि Chandrayaan-2 चांद पर पहुंचने में 54 दिन का समय लेगा.

Oppo A9 को लेकर ग्राहकों का इंतजार हुआ खत्म, बहुत किफायती प्राइस में हुआ लॉन्च

भारत में Oppo का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन होगा पेश, कई खासियतों की वजह से है आकर्षक

Google Doodle : चाँद पर पहले कदम को कर रहा सेलिब्रेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -