चंद्रशेखर का ऐलान - गठबंधन में ही लड़ेंगे चुनाव, सपा के साथ जा सकती है भीम आर्मी
चंद्रशेखर का ऐलान - गठबंधन में ही लड़ेंगे चुनाव, सपा के साथ जा सकती है भीम आर्मी
Share:

लखनऊ: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कर दिया है कि वो 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव गठबंधन में ही लड़ेंगे. चंद्रशेखर ने कहा है कि गठबंधन में ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ चर्चा चल रही है. 3 दिसंबर तक हमारा गठबंधन फाइनल हो जाएगा. हालांकि ये तय है कि विधानसभा चुनाव हम गठबंधन में ही लड़ेंगे. 

चंद्रशेखर ने कहा है कि सपा के साथ बातचीत चल रही है, लेकिन अभी मामला निर्णायक मोड़ तक नहीं पहुंचा है. वहीं उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से अभी मुलाकात नहीं हुई है, किन्तु सब कुछ 3 दिसंबर तक फाइनल हो जाएगा. वहीं अगर सपा की बात करें तो विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पार्टी अब तक कई छोटे दलों को साथ मिला चुकी है. इसी क्रम में माना जा रहा है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी भी सपा के साथ जा सकती है.

चंद्रशेखर ने रविवार को लखनऊ में प्रेस वार्ता करते हुए कहा था कि भीम आर्मी की कोर कमेटी की मीटिंग चल रही है. कमेटी जो तय करेगी वही हमारा निर्णय होगा. वहीं पत्रकारों के यह पूछने पर की आप तो अकेले चुनाव लड़ने वाले थे, तो चंद्रशेखर ने कहा था कि भाजपा को रोकने के लिए यदि सभी दल एक साथ एक सार्थक कोशिश से आएं तो राज्य और देश के लिए बेहतर होगा. वहीं, चंद्रशेखर ने कहा कि राजनीति केवल चुनाव जीतना नहीं है बल्कि आबादी के अनुसार हिस्सेदारी सुनिश्चित कराना है.

वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के 100 वर्ष हुए पूरे, समरोह में पहुंचकर सीएम योगी ने की इनसे मुलाकात

केरल में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव

CM योगी ने किया एथनॉल प्लांट का शिलान्यास, किसानों की तरक्की होगी, रोज़गार भी मिलेगा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -