30 नवंबर को लग रहा है चंद्र-ग्रहण, रखें ये 8 सावधा‍नियां
30 नवंबर को लग रहा है चंद्र-ग्रहण, रखें ये 8 सावधा‍नियां
Share:

30 नवंबर को साल 2020 का आखिरी चंद्रग्रहण लगने वाला है। आपको बता दें कि इसी दिन कार्तिक पूर्णिमा का भी पर्व मनाया जाने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बार का चंद्र ग्रहण रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में पड़ रहा है। इस वजह से कार्तिक मास की पूर्णिमा को पड़ने वाला यह ग्रहण कुल 04 घंटे 18 मिनट 11 सेकंड तक रहने वाला है। वैसे इसी दिन गुरु नानक देव जी की जयंती भी मनाई जाएगी। कई त्योहारों के होने से यह चंद्रग्रहण बहुत ख़ास हो गया है। आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं चंद्र ग्रहण के दिन रखी जाने वाली सावधानी और ग्रहण के नियम।

ग्रहण में रखें ये 8 सावधा‍नियां-

* इस दिन बालों व कपड़ों को नहीं निचोड़ें।

* इस दिन दातून न करें।

* इस दिन कठोर व कड़वे वचन (बोल) न बोलें।

* इस दिन घोड़ा, हाथी की सवारी न करें।

* इस दिन वस्त्र न फाड़ें, कैंची का प्रयोग न करें, घास, लकड़ी एवं फूलों को न तोड़ें।

* इस दिन गाय, बकरी एवं भैंस का दूध दोहन न करें।

* इस दिन शयन व यात्रा न करें।

ग्रहण के नियम-

* ध्यान रहे ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान कर नए कपड़े पहने फिर कुछ ना कुछ अवश्य दान दें।

* कहा जाता है चंद्र ग्रहण के दौरान और बाद में चंद्रमा से संबंधित मंत्रों का जाप करने चाहिए।

* कहते हैं इस दिन घर के जल में तीर्थ जल डालकर स्नान करें। 
* कहा जाता है ग्रहण या सूतक के पहले बनी वस्तुओं में तुलसी दल या कुशा डालकर रखना चाहिए।

* कहते हैं घर में खुशनुमा माहौल बनाए रखने के लिए इस दिन तुलसी के पौधे के पास दीपक जरूर जलाना चाहिए।

दिसंबर में धमाल मचाने आ रही है ये जबरदस्त 5 वेब सीरीज

इस कथा को सुनने से खुल जाते हैं स्वर्ग के द्वार

आज है बैकुंठ चतुर्दशी, इस आरती से करें श्री विष्णु को खुश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -