इस बार दो दिन तक है राम नवमी, जानिए शुभ मुहूर्त
इस बार दो दिन तक है राम नवमी, जानिए शुभ मुहूर्त
Share:

आप सभी को बता दें कि राम नवमी के साथ ही नवरात्रि का समापन होता है. ऐसे में मान्‍यता है कि चैत्र माह की शुक्‍ल पक्ष की नवमी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र और कर्क लग्‍न में भगवान राम का जन्‍म हुआ था. यही वजह है कि इस दिन को राम नवमी के नाम से जाना जाता है. कहते हैं राम नवमी के दिन मां दुर्गा के नवें रूप सिद्धिदात्रि की पूजा के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा का भी विधान है और इस दिन भक्‍त दिन भर उपवास रखते हैं और राम नाम का जप करते हैं.

राम नवमी कब है? - आप सभी को बता दें कि हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार राम नवमी हर साल चैत्र माह की शुक्‍ल पक्ष की नवमी को मनाई जाती है. वहीं ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह पर्व हर साल मार्च या अप्रैल महीने में आता है. ऐसे में इस बार राम नवमी दो दिन मनाई जाएगी. जी हाँ, हिन्‍दू कैलेंडर के मुताबिक 13 अप्रैल को सूर्योदय से लेकर सुबह 08 बजकर 15 मिनट तक अष्‍टमी है और इसके बाद नवमी लग जाएगी. वहीं अगर पंडितों की माने तो उनके अनुसार इस बार राम नवमी दो दिन यानी कि 13 अप्रैल और 14 अप्रैल को मनाई जाएगी. जी हाँ, आइए जानते हैं राम नवमी की तिथि और शुभ मुहूर्त.

राम नवमी की तिथि और शुभ मुहूर्त- 
नवमी तिथि प्रारंभ: 13 अप्रैल 2019 को सुबह 08 बजकर 15 मिनट से
नवमी तिथि समाप्‍त: 14 अप्रैल 2019 को सुबह 06 बजकर 04 मिनट तक 
नवमी पूजन का शुभ मुहूर्त: 13 अप्रैल 2019 को सुबह 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक

अष्टमी पर करें मां महागौरी का पूजन

मां दुर्गा को भोजन बनाने चला था शेर लेकिन बन गया सवारी

अगर अष्टमी, नवमी तिथि को लेकर है असमंजस तो पढ़ें यह खबर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -