राशि के अनुसार करें अष्टमी व नवमी को माता की पूजा
राशि के अनुसार करें अष्टमी व नवमी को माता की पूजा
Share:

आप सभी जानते ही हैं कि इस समय नवरात्रि के पावन पर्व को मनाया जा रहा है और इन दिनों में माता दुर्गा के कई रूपों की पूजा की जा चुकी है.ऐसे में अब अष्टमी को महागौरी और नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जानी है.आप सभी को बता दें कि नवरात्रि में अष्टमी व नवमी पूजन का विशेष महत्व है इस कारण आज हम आपको बताने जा रहे हैं 12 राशियों के धारकों को किस प्रकार पूजा करनी चाहिए जिससे उन्हें माता के पूजन के लाभ हो और उचित फल की प्राप्ति हो.

- मेष राशि - इस राशिवालों को अष्टमी और नवमी के दिन माता पर गुलाब का पुष्प अर्पित करना चाहिए.

- वृष राशि -  इस राशिवालों को अष्टमी और नवमी के दिन माता पर चुन्नी चढ़ाना उत्तम होगा.

- मिथुन राशि - इस राशिवालों को अष्टमी और नवमी के दिन नवरात्र के पूजन में इत्र का प्रयोग करना चाहिए.

- कर्क राशि - इस राशिवालों को अष्टमी और नवमी के दिन माता पर नारियल और सेब चढ़ाने चाहिए.

- सिंह राशि - इस राशिवालों को अष्टमी और नवमी के दिन पूजन के दौरान पीले मिष्ठान का कर कपूर का प्रयोग करना चाहिए.

- कन्या राशि - इस राशिवालों को अष्टमी और नवमी के दिन माता पर दो लोंग और कपूर चढ़ाने चाहिए.

- तुला राशि - इस राशिवालों को अष्टमी और नवमी के दिन माता के पूजन में सिंदूर का करें प्रयोग करना चाहिए.

- वृश्चिक राशि - इस राशिवालों को अष्टमी और नवमी के दिन कन्याओं को श्रृंगार का सामान दान करना चाहिए.

- धनु राशि - इस राशिवालों को अष्टमी और नवमी के दिन पूजन के दौरान सिर्फ पीले पुष्प का प्रयोग करना चाहिए.

- मकर राशि - इस राशिवालों को अष्टमी और नवमी के दिन माता को गुड़हल की माला अर्पित करना चाहिए.

- कुंभ राशि - इस राशिवालों को अष्टमी और नवमी के दिन माता रानी हरा नारियल और अनार चढ़ाना चाहिए.

- मीन राशि - इस राशिवालों को अष्टमी और नवमी के दिन माता को गेंदे का पुष्प चढ़ाएं लोंग कपूर जलाएं.

आज करें महागौरी की यह आरती, मिलेगी पापो से मुक्ति

आज दुर्गा अष्टमी के दिन जरूर करें दुर्गा चालीसा का पाठ

आज नवरात्र के आठवे दिन जानिए कौन हैं मां महागौरी और क्या है उनकी पूजा का महत्व

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -