चंडीगढ़ / बटाला : ब्यास दरिया में शीरा डालने वाली चड्ढा शुगर मिल को सील कर दिया गया है . इस बारे में पर्यावरण मंत्री ओपी सोनी ने निर्देश दिए थे.बता दें कि मिल का जहरीला सीरा ब्यास में जाने के बाद दरिया में बड़ी संख्या में मछलियां मर गई थीं.
बता दें कि डीसी डीसी गुरलवलीन सिंह सिद्धू ने मिल प्रबंधकों से जानकारी लेकर जिस जगह से सीरे का रिसाव हुआ था, उसका निरीक्षण किया था.डीसी द्वारा शुक्रवार को इस घटना की न्यायिक जांच करने के आदेश बटाला के एसडीएम रोहित गुप्ता को दिए. मंत्री सोनी के निर्देश पर मिल की 25 लाख रुपये सिक्योरिटी भी जब्त कर ली गई . यह भी कहा गया कि यदि जांच में मिल प्रबंधन की लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जबकि दूसरी ओर पर्यावरण मंत्री सोनी ने शुक्रवार को पंजाब भवन में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर किसी भी निगम या काउंसिल के तहत पड़ने वाली इंडस्ट्री पानी बिना साफ किए नदियों या नालों में फेंकते मिले तो उस काउंसिल या निगम के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी देखें
पंजाब के 14 जेल अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
नाड़ को जलाने से रोकने हेतु केंद्र से मिलेंगे 665 करोड़