चीन कंपनी ला रही ये धांसू बाइक
चीन कंपनी ला रही ये धांसू बाइक
Share:

भारत में चीन की मोटरसाइकल कंपनी CFMoto चार बाइक्स के साथ एंट्री करने वाली है. कंपनी 4 जुलाई को चारों बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है. इन बाइक्स में 300NK, 650NK, 650MT और 650GT शामिल हैं. ये चारों बाइक्स भारत में CKD यूनिट (बिना असेंबल की हुई) के रूप में आएंगी. इस वजह से संभावना है कि भारत में आने वाली सीएफमोटो बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स इंटरनैशनल मॉडल की तरह ही होंगे. आइए आपको इन चारों बाइक्स के बारें मे विस्तार से जानकारी देने वाले है.

ये शानदार बाइक है बेस्ट, मिलेगी ₹1 लाख से कम कीमत में

CFMoto 650NK सीएफमोटो की 650NK नेकेड स्ट्रीट बाइक है. इसमें 649.3cc, 2-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. यह इंजन 61hp का पावर और 56Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है.

150cc की सभी बाइक्स हो सकती है बंद, पढ़े पूरी रिपोर्ट

​CFMoto 300NK यह कंपनी की सबसे कम दाम की बाइक होगी. इसमें 292.4cc का इंजन है, जो 34hp का पावर और 20.5Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस नेकेड बाइक में टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले, अलॉय वील्ज, स्प्लिट सीट्स और एलईडी हेडलैम्प समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे. मार्केट में इसकी टक्कर केटीएम 250 ड्यूक और होंडा सीबी 300आर जैसी बाइक्स से होगी.

ये है Ducati Monster 821 राइडिंग रिव्यु

CFMoto 650MT यह अडवेंचर-टूरिंग बाइक है. इसमें भी 649.3cc वाला इंजन है, लेकिन पावर आउटपुट अलग है. इस बाइक में यह इंजन 70.7hp का पावर और 62Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस अडवेंचर बाइक में बड़ी विंड स्क्रीन, हैंड गार्ड्स और लंबी सिंगल सीट दी गई है. इसकी टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Hero Honda Glamour फ्यूल टैंक में डाली कोका-कोला की पूरी बोतल, फिर हुआ ये

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि CFMoto 650GT यह सीएफमोटो की स्पोर्ट्स लुक वाली सेमीफेयर्ड टूरर बाइक है. इसमें दिया गया 649.3cc का इंजन 62.5hp का पावर और 58.5Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है.

भारत में KTM RC 125 की डिलीवरी शुरू, ये है कीमत

भारत में आएगी 300 से 650 cc वाली CFMoto बाइक, इस महीने होगी एंट्री

नए कलर ऑप्शन TVS NTorq 125 को मिला, ये है कीमत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -