तहलका के बाद अब केंद्रीय मंत्री ने भी बाल ठाकरे को बताया ‘आतंकी’
तहलका के बाद अब केंद्रीय मंत्री ने भी बाल ठाकरे को बताया ‘आतंकी’
Share:

वाराणसी : हाल ही में तहलका पत्रिका द्वारा बाला साहेब ठाकरे को आतंकी बताए जाने का विवाद ठंडा भी नहीं पड़ा था और केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने एक बयान में बाला साहेब ठाकरे को ही ‘आतंकवादी’ करार दे दिया है. केंद्रीय मंत्री के इस बयान से मामले ने एक बार फिर तूल पकड लिया है. बता दें कि तहलका पत्रिका के कवर पेज पर बाला साहेब ठाकरे की फोटो दाऊद इब्राहिम, याकूब मेमन, जरनैल सिंह भिंडरानवाले के साथ छापी थी और साथ में लिखा था कि इनमें से सबसे बड़ा आतंकवादी कौन है ? इसके बाद तहलका पत्रिका का भयंकर विरोध किया गया था और शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा कई जगहों पर ये पत्रिका जलाई गई.

केंद्रीय मंत्री सोमवार को वाराणसी के बेनियाबाग पार्क में एयरफोर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुचे थे. वहीँ पर जब पत्रकारों ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री शर्मा से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि 'कोई भी आतंकी छोटा या बड़ा नहीं होता. मेरी नजर में ये चारों आतंकवादी हैं.'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -