'मथुरा की तैयारी है ..', केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब केंद्रीय मंत्री ने भी कही ये बात
'मथुरा की तैयारी है ..', केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब केंद्रीय मंत्री ने भी कही ये बात
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री संजीव बालियान ने मथुरा में मंदिर निर्माण की तैयारी पर बयान दिया है। संजीव बालियान ने बुधवार (15 दिसंंबर 2021) को मथुरा के छाता इलाके में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'जल्द ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भव्य निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी है।' इस दौरान बालियान ने दावा किया कि मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर का निर्माण ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सियासत की दिशा निर्धारित करेगा।'

बता दें कि अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की माँग भी तेज हो गई है। संजीव बालियान आज छाता के गाँव सचोली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरब के हिस्से में राम मंदिर का भव्य निर्माण जारी है। बाबा विश्वनाथ की कृपा से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया है। बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने 1 दिसंबर 2021 को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण का काम जारी है, मथुरा की तैयारी है।'

मौर्या की इस बात का पुरजोर समर्थन करते हुए बालियान ने कहा कि, 'अब पश्चिम का जो हिस्सा बचा हुआ है, वह भी श्रीकृष्ण की कृपा से शीघ्र ही हम लोगों को समर्पित होगा। राधा रानी का आशीर्वाद मिला तो श्रीकृष्ण जन्मस्थान का भव्य निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा।' बता दें कि इस दौरान बालियान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा पीएम मोदी पर तंज कसने को उनकी हताशा करार दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी के चुनाव में अखिलेश के लिए कुछ भी नहीं बचा है।

UNESCO की ‘अमूर्त विरासत’ बनी कोलकाता की 'दुर्गा पूजा', PM बोले- हर भारतीय के लिए गर्व की बात

ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे, तो हम राज कैसे करेंगे.. ओवैसी साहब PM कैसे बनेंगे - AIMIM नेता का Video

'भारत अकेले हिन्दुओं का नहीं है..', राहुल गाँधी के बयान पर भड़के ओवैसी, गहलोत को देनी पड़ी सफाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -