'विपक्ष का दोहरा चेहरा उजागर, सियासी वजूद बचाने के लिए कर रहे विरोध...' किसान आंदोलन पर बोले रविशंकर
'विपक्ष का दोहरा चेहरा उजागर, सियासी वजूद बचाने के लिए कर रहे विरोध...' किसान आंदोलन पर बोले रविशंकर
Share:

नई दिल्ली: देश में लगातार 12वें दिन किसानों का आंदोलन जारी है। तमाम विपक्षी पार्टियों ने किसानों के इस विरोध प्रदर्शन के प्रति अपना समर्थन जताया है। किसानों ने मांगे पूरी न होने की स्थिति में आठ दिसंबर को भारत बंद का भी ऐलान किया है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि विपक्षी पार्टियां दोहरा रवैया अपना रहे हैं। विपक्ष सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहा है। प्रसाद ने एक-एक कर उन सभी नेताओं के नाम लेकर निशाना साधा है, जिन्होंने कृषि कानूनों पर सरकार से मिलती-जुलती राय रखी थी।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, 'किसान आंदोलन के नेताओं ने स्पष्ट कहा है कि सियासी लोग हमारे मंच पर नहीं आएंगे। हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं। किन्तु ये सभी कूद रहे हैं, क्योंकि इन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नरेंद्र मोदी जी का विरोध करने का एक और अवसर मिल रहा है। विपक्ष का शर्मनाक और दोहरा चेहरा सामने आया है। विपक्ष अपना सियासी वजूद बचाने के लिए आंदोलन के साथ है।'

विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि, 'किसानों से संबंधित सुधारों को लेकर जो कानून बने हैं, उसको लेकर कुछ किसान संगठनों ने जो संदेह जताया है, उसके लिए चर्चा हो रही है, वो चर्चा की अपनी प्रक्रिया है जो सरकार कर रही है। किन्तु अचानक तमाम विपक्षी या गैर भाजपाई पार्टियां भी कूद गईं हैं। आज जब कांग्रेस का सियासी अस्तित्व खत्म हो रहा है, ये बार-बार चुनाव में हारते हैं चाहे वो लोकसभा हो, विधानसभा हो या नगर निगम चुनाव हो। ये अपना अस्तित्व बचाने के लिए किसी भी विरोधी आंदोलन का हिस्सा बन जाते हैं।'

कर्नाटक तक पहुंची किसान आंदोलन की आग, बेंगलुरु में होगा अनिश्चितकालीन धरना

असम चुनाव: ओवैसी के इस फैसले से कांग्रेस को मिली राहत, मुस्लिम वोटबैंक से जुड़ा है मामला

किसान आंदोलन पर भाजपा सांसद सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, केंद्र सरकार को लेकर दिया बड़ा बयान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -