आरक्षण का फाॅर्मूला सोच - समझकर दिया है : सिब्बल
आरक्षण का फाॅर्मूला सोच - समझकर दिया है : सिब्बल
Share:

अहमदाबाद ​। गुजरात विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन के नेताओं के बीच समझौता होने और आरक्षण के फाॅर्मूले पर बात बनने के बाद जहां हार्दिक पटेल ने अपनी ओर से घोषणा की है वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि, हार्दिक पटेल को आरक्षण का फाॅर्मूला दिया गया है वह एक सोची - समझी रणनीति के तहत दिया गया है। इस फाॅर्मूले में संवैधानिक मूल्यों को ध्यान में रखा गया है।

हार्दिक पटेल ने कहा है कि, भाजपा के खिलाफ लड़ना कांग्रेस को समर्थन देना ही माना जा सकता है मगर वे खुले तौर पर कांग्रेस को समर्थन नहीं दे रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के विरोधी नेताओं का कहना था कि, कांग्रेस ने पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को लाॅलीपाॅप थमा दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन पटेल ने कहा है कि, इसे इसी तरह से कहा जा सकता है कि, मूर्ख ने अपील की और उसे मूर्ख ने मान लिया। अब दोनों किसी अन्य को ही मूर्ख बोल रहे हैं। जबकि मूर्ख तो ये दोनों ही हैं। भाजपा ने कहा कि दोनों ही अपने - अपने स्वार्थ के चलते समाज को बांटने में लगे हैं।

चुनावी चंदा हासिल करने में बीजेपी अव्वल

गुजरात और हिमाचल में भाजपा की जीत के दावे

बीजेपी की नियत में खोट- हार्दिक पटेल

टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी छोड़ी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -