राजमार्ग, जहाजरानी क्षेत्र में होगा 6 लाख का निवेश, मिलेंगे 50 लाख रोजगार
राजमार्ग, जहाजरानी क्षेत्र में होगा 6 लाख का निवेश, मिलेंगे 50 लाख रोजगार
Share:

नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि केंद्र सरकार, राजमार्ग और जहाजरानी क्षेत्रों में कम से कम 50 लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन करने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की योजना इन क्षेत्रों में 6 लाख करोड़ रूपये की परियोजनाएं शुरू करने की है.

गडकरी ने दिल्ली में राजमार्ग उपकरण पर आयोजित सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि इसके अलावा सरकार भारत और श्रीलंका के बीच संपर्क प्रदान करने के लिए 22,000 करोड़ रूपये की परियोजना पर काम कर रही है जिसके लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) ने धन उपलब्ध कराने की इच्छा जताई है. उन्होंने बताया कि, ‘सरकार ने सड़क क्षेत्र में 5 लाख करोड़ रूपये और जहाजरानी क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रूपये मूल्य के काम करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने बताया कि हम आने वाले 5 सालों में कम से कम 50 लाख युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराएंगे.’ उन्होंने बताया कि पिछले साल से दोनों ही क्षेत्रों में तेजी भी दिखने लगी है. और नरेंद्र मोदी सरकार पहले ही 1 लाख करोड़ रपये मूल्य की परियोजनाओं का ठेका दे चुकी है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -