बैंक प्रमुखों को सरकार की फटकार
बैंक प्रमुखों को सरकार की फटकार
Share:

नई दिल्ली : बैंक प्रमुखों की कार्यप्रणाली को देखते हुए केंद्र सरकार ने कड़ा रुख किया है, इसके साथ ही केंद्र ने यह भी कहा है कि बैंक प्रमुख के द्वारा पब्लिक फंड को बर्बाद किया जा रहा है. मामले में यह बात सामने आई है कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकिंग परिदृश्य को भी दोबारा दुरुस्त करने को कहा है. बता दे कि यह परिदृश्य वित्त बाजार का 70 फीसदी हिस्सा कवर करता है.

बता दे कि इस मामले में वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि बैंक प्रमुख आराम से चैंबर्स में बैठे रहते हैं. जबकि यह देखने को मिल रहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का यह सबसे बुरा वक़्त चल रहा है. उन्हें ऐसे वक़्त में अपने कर्मचारियों का साथ देना चाहिए नाकि ऐसे बैठना चाहिए.

इसके साथ ही सिन्हा ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के बारे में भी बात की है. गौरतलब है कि दिसम्बर तिमाही के दौरान कई प्रमुख बैंकों के द्वारा घाटा दिखाया गया था. बता दे कि सरकार के द्वारा अगले वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुन: पूंजीकरण के लिए 25 हजार करोड़ रुपए डालने की योजना बनाई गई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -