नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई नारेबाजी में आरोपों को झेल रहे छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लेकर सरकार की ओर से आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही है। उनका कहना था कि इस पूरे मामले में सरकार ने अपनी ओर से किसी तरह की कोई गलती नहीं की है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने किसी तरह का कोई भी भाषण नहीं सुना है जो कि कन्हैया ने दिया था। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मसले पर कहा कि कन्हैया के मसले पर सरकार से तो कोई भूल नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब तक जो भी कार्रवाई हुई है वो कानून के मुताबिक हुई है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस के ही साथ केंद्र सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि पहले तो उसे देशद्रोही नारेबाजी करने के आरोप में पकड़ लिया गया फिर उसे छोड़ने की बातें होती रही। स्वयं दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा था कि उसकी जमानत को लेकर दिल्ली पुलिस किसी प्रकार से रोक लगाने का प्रयास नही करेगी।