चीन ऐप्स पर लगाए गए बैन को हाईलेवल कमेटी ने माना सही, कही ये बात
चीन ऐप्स पर लगाए गए बैन को हाईलेवल कमेटी ने माना सही, कही ये बात
Share:

नई दिल्ली: 59 चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित करने के फैसले को केंद्र सरकार की हाईलेवल कमेटी ने भी सही माना है. इस कमेटी में गृहमंत्रालय, कानून मंत्रालय, इलेक्ट्रानिक एवं आईटी मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों और प्रतिनिधियों के अलावा CERT-In (Computer Emergency Response Team) के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.

59 चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित करने के फैसले पर केंद्र सरकार की कमिटी ने भी मुहर लगा दी है. इन ऐप्स की डाटा शेयर करने की कार्यप्रणाली के मद्देनजर आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक सचिव ने अपने इमरजेंसी अधिकार का इस्तेमाल करते हुए बैन लगाने का फैसला किया था. बुधवार को सरकार की समिति ने भी अपनी मीटिंग में इस फैसले को सही ठहराया है. आपको बता दें कि चीनी ऐप्स पर सरकार द्वारा अंतरिम रोक लगाई गई है. अब अंतिम फैसला लेने से पहले इन चीनी ऐप्स के प्रतिनिधियों को कमिटी के समक्ष अपनी बात रखने का एक मौका मिलेगा. जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह के अंदर इन कंपनियों के प्रतिनिधि समिति के समक्ष अपना पक्ष रख सकते हैं  .

आपको बता दें कि सोमवार देर रात को भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था. इन ऐप्स को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया था. बैन ऐप्स में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप टिकटॉक भी शामिल था. हालांकि, टिकटॉक का कहना था कि वह किसी भी देश को डेटा साझा नहीं करता है.

धीरे-धीरे फिर खड़ी हो रही इकॉनमी ! जून में हुआ जबरदस्त GST कलेक्शन

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्या हुआ बदलाव ? यहाँ जानिए आज के भाव

कोरोना महामारी के दौरान मैक्सिको में हुआ हमला, 24 लोगो ने गंवाई जान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -