CBSE कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित, छात्राएं फिर रही आगे
CBSE कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित, छात्राएं फिर रही आगे
Share:

नई दिल्ली : लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं के नतीजे आज घोषित हो चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी छात्राओं ने अपना दबदबा बनाये रखा और बाजी मारी ली है। नतीजों में 97.82% छात्राएं पास हुई हैं। वहीं 97.32% छात्र पास हुए हैं। त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। यहां 99.77% छात्र पास हुए हैं। इस साल उत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थियों का प्रतिशत घटकर 97.32 प्रतिशत रहा है, जो 2014 में यह 98.87 प्रतिशत था। केरल के तिरुवनंतपुरम क्षेत्र में सर्वाधिक 99.77 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो सभी क्षेत्रों में सर्वाधिक है।

इस साल कुल 13,73,853 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थीं, जो 2014 के मुकाबले 3.37 प्रतिशत अधिक है। CBSE ने कहा है कि छात्र कुछ मोबाइल फोन ऑपरेटरों की SMS सेवाओं का लाभ लेकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा IVRS सिस्टम के जरिये 24300699 (दिल्ली के लिए) और 011-24300699 (देश के अन्य भागों के लिए) पर कॉल करके भी परीक्षा के परिणाम जाने जा सकते हैं। इस साल CBSE की 10वीं की परीक्षा में 13 लाख से अधिक छात्र बैठे हैं।

छात्र अपने रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे- 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -