CBSE की बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ, 25 लाख से भी अधिक स्टूडेंट हुए शामिल
CBSE की बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ, 25 लाख से भी अधिक स्टूडेंट हुए शामिल
Share:

सीबीएसई (Central Board of Secondary Education ) की 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आज 1 मार्च से  प्रारम्भ  हो गई है. इनमें 25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए. आप को इस बात से भी अवगत कराते है कि अभी तक के सभी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में यह पहली परीक्षा है जिसमे शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 25 लाख से कहीं अधिक  है.

सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स की संख्या  का रिकॉर्ड-

इस बार सीबीएसई में 10वीं में 14,99,122 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर्ड किया है जबकि 2015 में 13,73,853 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे. पिछले साल के मुकाबले इस साल 1.25 लाख स्टूडेंट्स ज्यादा  शामिल हो रहे हैं. वहीं  कक्षा 12वीं कि बात करें तो उसमें  10,67,900 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया है.जबकि पिछले साल यह संख्‍या 10,40,368 स्टूडेंट्स की थी. 

इस एग्‍जाम का शेड्यूल कुछ इस तरह से -

10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी. 
वहीं 12वीं कि बात करें तो 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 22 अप्रैल को खत्म होंगी. 

सबसे पहले अंग्रेजी का पेपर हुआ शुरू -

12वीं के लिए अंग्रेजी से परीक्षा की शुरुआत हुई . 10वीं के छात्रों की परीक्षा डायनामिक रिटेल, सूचना तकनीक, सुरक्षा, ऑटो टेक्नोलॉजी और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन विषय से शुरू हुई, वहीं 10वीं के छात्रों के लिए मुख्य विषयों की परीक्षा साइंस, थ्योरी और प्रैक्टिकल के साथ 2 मार्च से शुरू होगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -