CBI ने हरीश रावत को किया पूछताछ के लिए तलब
CBI ने हरीश रावत को किया पूछताछ के लिए तलब
Share:

नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल उन पर भ्रष्टाचार के आरोप के बीच कथित स्टिंग आॅपरेशन को लेकर सीबीआई उनसे पूछताछ करने जा रही है। इसके लिए सीबीआई ने आज मुख्यमंत्री हरीश रावत को समन भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि हरीश रावत को स्टिंग आॅपरेशन में रूपयों की लेन-देन करते हुए दर्शाया गया है। हालांकि हरीश रावत इन आरोपों से इन्कार कर दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह भी कहा था कि स्टिंग आॅपरेशन सही नहीं है। इस मामले में इसकी जांच की जाना चाहिए तो दूसरी ओर उन्होंने इसमें अपनी आवाज होने से ही इन्कार कर दिया है। उल्लेखनीय इस मसले पर मचे राजनीतिक विवाद के बीच कांग्रेस के 9 विधायक बागी हो गए थे और उन्होंने सरकार से समर्थन हटा लिया था।

ऐसे में सरकार अल्पमत में आ गई थी। अल्पमत में आने वाली सरकार को अपना विश्वासमत हासिल करना था लेकिन इसके बीच केंद्र सरकार की अनुशंसा पर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। अब इस मामले में न्यायालय द्वारा सुनवाई की जा रही है। इस मामले में अगली सुनवाई कल अर्थात् शुक्रवार को होना है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -