नेमावर हत्याकांड की जांच करेगी सीबीआई
नेमावर हत्याकांड की जांच करेगी सीबीआई
Share:

 देवास /ब्यूरो: देवास जिले के नेमावर में कुछ दिनों पहले बदमाशों द्वारा जघन्य हत्याकांड का मामला सामने आया था।  जिसकी चर्चा कई दिनों बानी हुई थी अब इस मामले में नया मोड आया है।  जानकारी के अनुसार इस जघन्य हत्याकांड  की जांच अब सीबीआई द्वारा की जाएगी  बताया जा रहा है की इस केस के ट्रायल पर हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया है।  

आपको बता दे की देवास जिले के नेमावर में बीते वर्ष मई में हुए पांच लोगों के जघन्य हत्याकांड की जांच शासन द्वारा पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपी। बीते वर्ष 13 मई को दो नाबालिग भाई-बहन सहित 5 लोगों की हत्या की गई थी। आरोपियों ने बच्ची के साथ बलात्कार कर सभी शव जमीन में दफना दिए थे। उक्त मामले में थाना नेमावर द्वारा आरोपियों को पकड़ धारा 363,306,364,376,376(2) एक्स एन के तहत मामला दर्ज किया गया व चालान देवास न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।

 मामले की सीबीआई जांच के आदेश राज्य सरकार द्वारा दिए गए थे परंतु पुलिस द्वारा ट्रायल कोर्ट में चालान प्रस्तुत कर दिया गया था। सीबीआई द्वारा जांच किए जाने तक प्रकरण में स्थगन हेतु एवं आर्टिकल लेने के लिए जिला कोर्ट में आवेदन किया था जोकि खारिज हो गया था। इसी को ध्यान रखते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई। जो न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा मंजूर की गई एवं जब तक सीबीआई द्वारा जाँच पूरी नही होती तब तक ट्रायल पर स्थगन कर आर्टिकल सीबीआई को देने के आदेश किए गये।भारत  सरकार के सीबीआई अधिवक्ता कुशल गोयल द्वारा प्रकरण में पैरवी कर तर्क रखे गये । संभवत यह पहला मामला है जिसमें इस प्रकार का निर्णय सुनाया गया।

शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान की हो सकती है बैठक

धार बस हादसे पर नरोत्तम मिश्रा ने किया राहत कार्य का मुआयना

दूसरी बार खुले तवा डैम के गेट, भोपाल नागपुर हाईवे पर बहा पुल

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -