NCP सांसद मोहम्मद फैज़ल ने श्रीलंका को बेच डाली करोड़ों की मछलियां, अब CBI ने कसा शिकंजा
NCP सांसद मोहम्मद फैज़ल ने श्रीलंका को बेच डाली करोड़ों की मछलियां, अब CBI ने कसा शिकंजा
Share:

मुंबई: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के लोकसभा सदस्य मोहम्मद फैज़ल की जाँच टूना मछली कथित घोटाले में कर रही है। इस मामले में सांसद के रिश्तेदार अब्दुल रज़्ज़ाक भी कोलंबो की एक कंपनी के साथ CBI के रडार पर बताए जा रहे हैं। CBI के साथ इस जाँच में लक्ष्यद्वीप प्रशासन का विजलेंस विभाग भी शामिल है। इस घोटाले में संबंधित विभाग के कुछ स्थानीय अधिकारियों की संलिप्तता की भी आशंका जाहिर की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, DIG रैंक के अधिकारी की अगुवाई में CBI की 25 सदस्यीय टीम इस कथित भ्रष्टाचार की जाँच कर रही है। टूना मछली की इंटरनेशनल मार्किट में कीमत करीब 400 रुपए प्रति किलो है। इसे LCMF (लक्ष्यद्वीप कॉर्पोरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन) द्वारा स्थानीय मछुआरों से खरीदा गया। बाद में इसे श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित SRT जनरल मर्चेंट नाम की कम्पनी को बेच दिया गया था। मगर, इसके एवज में ART कम्पनी ने LCMF को पैसे नहीं दिए। इस से स्थानीय मछुआरों को बहुत नुकसान झेलना पड़ा था।

CBI का कहना है कि मछुआरों के इस नुकसान के पीछे कुछ सरकारी कर्मचारी और अधिकारी भी जिम्मेदार हो सकते हैं। जाँच एजेंसी का कहना है कि मछलियों को SRT कम्पनी को बेचने के दौरान नियमों का उललंघन किया गया है और LCMF ने स्थानीय मछुआरों से बड़ी मात्रा में मछलियों खरीदने के लिए NCP सांसद मोहम्मद फैज़ल के रसूख का इस्तेमाल किया। फैज़ल का रिश्तेदार अब्दुल रज़्ज़ाक श्रीलंका की उसी कम्पनी में प्रतिनिधि था, जिस पर मछलियों के एवज में LCMF का पैसा न देने का इल्जाम है।

अभी CBI की टीम मछलियों की इस डील की सभी नई और पुरानी फाइलों की जांच की जा रही है। इसी के साथ NCP सांसद मोहम्मद फैज़ान के श्रीलंका की कम्पनी से रिश्तों की भी जांच जारी है। CBI की जाँच के दायरे में LCMF के अतिरिक्त मत्स्य विभाग, PWD, खादी बोर्ड और पशुपालन विभाग भी हैं। वहीं, मीडिया से बात करते हुए NCP सांसद मोहम्मद फैज़ल ने CBI जाँच की जानकारी होने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में कोई भ्रष्टचार नहीं है और CBI की जाँच अगर हो रही होगी तो उसमें सत्य निकल कर सामने आएगा।

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संजय राउत ने दिया ये बड़ा बयान

इंदौर आकर गुपचुप वडोदरा गए फडणवीस, महाराष्ट्र में 'भाजपा सरकार' की कवायद तेज

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच एकनाथ शिंदे को लेकर अठावले ने किया बड़ा ऐलान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -