जब 'गृहमंत्री की बेटी' के कारण भारत सरकार ने छोड़ दिए थे 5 आतंकी, CBI ने फिर खोला 1989 का केस
जब 'गृहमंत्री की बेटी' के कारण भारत सरकार ने छोड़ दिए थे 5 आतंकी, CBI ने फिर खोला 1989 का केस
Share:

श्रीनगर: 1989 में आतंकियों को रिहा करवाने के लिए किए गए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और देश के पूर्व गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद (Mufti Mohammad sayeed) की बेटी रुबैया सईद (Rubaiya Sayeed) के अपहरण के मामले को CBI ने एक बार वापस खोल दिया है। CBI की टाडा कोर्ट ने रुबैया सईद को गवाह के रूप में 15 जुलाई को पेश होने के लिए समन भेजा है। बता दें कि मामले के लगभग 30 साल बाद ऐसा पहली दफा हो रहा है, जब रुबैया सईद को मामले में हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं। रुबैया सईद को CBI द्वारा अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। CBI ने 1990 में इस केस की जाँच को अपने हाथ में लिया था।

क्या है रुबैया सईद अपहरण मामला ?

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकियों को पकड़ा था, जिन्हें छुड़ाने के लिए 8 दिसंबर 1989 को मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद का कथित तौर पर किडनैप कर लिया गया था। इसका आरोप जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के प्रमुख आतंकी यासीन मलिक (Yasin Malik) पर लगा था। यासीन मलिक के दबाव के आगे झुकते हुए भारत सरकार ने शेख अब्दुल हमीद, गुलाम नबी बट, नूर मुहम्मद कलवाल, मोहम्मद अल्ताफ और मुश्ताक अहमद जरगर को छोड़ दिया था। इधर आतंकी रिहा हुए और उधर रुबैया सईद भी रिहा कर दी गई थी। जिस समय ये पूरी घटना हुई थी, उस दौरान मुफ्ती मोहम्मद सईद केंद्र की जनता दल सरकार में गृह मंत्री थे।

यासीन मलिक को हो चुकी है आजीवन कारावास की सजा

जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार के आरोपित यासीन मलिक को टेरर फंडिग केस में दोषी करार दिए जाने के बाद 25 मई को उसे NIA कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। हालाँकि, NIA ने उसे फाँसी की सजा देने की माँग की थी। यासीन ने भी अदालत को कहा था कि वो किसी प्रकार की भीख नहीं माँगेगा, कोर्ट को जो करना है करे।

4 साल पहले मर गया जो शख्स, उसपर अब दर्ज हुई FIR, दरोगा ने चार्जशीट बनाकर कोर्ट में भी दे दी

Monkeypox को लेकर दुनियाभर में हड़कंप, यूपी सरकार ने भी जारी की एडवाइजरी

'तुम्हारी गर्दन काट दी जाएगी..', नूपुर शर्मा को धमकियाँ क्यों दे रहे इस्लामी कट्टरपंथी ?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -