व्यापम दलाल के जबलपुर स्थित घर पर CBI ने मारा छापा

जबलपुर. सीबीआई को व्यापमं दलाल संतोष गुप्ता के चेरीताल तुलसी नगर स्थित में घर पर छापे में भर्ती से संबंधित दस्तावेजों के अलावा 3 लाख की नकद राशि के साथ, भोपाल, कटनी, जबलपुर एवं अहमदाबाद में फ्लैट एवं मकान के कागजात मिले हैं. आपको बता दे की संतोष गुप्ता इस समय जेल में बंद हैं और घर पर संतोष की पत्नी ही रहती है. भोपाल से आई सीबीआई की टीम के साथ जबलपुर की टीम ने सुबह 8 बजे संतोष गुप्ता के साकार उदय स्थित घर पर छापा मारा. आपको बता दे की कोचिंग संस्थान चलाने वाले संतोष गुप्ता को व्यापमं घोटाले में एसटीएफ ने पिछले साल हिरासत में लिया था.

उसके बाद से ही संतोष गुप्ता से इस मामले से जुड़े साक्ष्य बटोरने का काम जारी था. सीबीआई को संतोष के घर की अालमारी में भर्ती से संबंधित लेनदेन के सबूत वाले कागजात मिले हैं. इसके साथ ही अलावा 3 लाख नकद एवं कुछ जेवरात भी बरामद हुए हैं. इसके साथ ही संतोष गुप्ता के बैंक अकाउण्ट की भी जानकारी हासिल की जा रही है. सीबीआई के एक दल ने छतरपुर में सुधीर राय के घर पर भी सुबह 8 बजे छापा मारा. इस घर में भी भर्ती घोटाले से संबंधित कई सारे कागजात मिले हैं. वही सुधीर राय के इंदौर स्थित घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है. आपको बता दे की सुधीर राय भी भर्ती घोटाले में जेल में बंद है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -