नई दिल्ली. प्लाट आवंटन मामले में सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुड्डा से सीबीआई उनसे पूछताछ मुख्यालय में कर रही है. इससे पहले भी बीते वर्ष सितंबर में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री के कई शहरो के ठिकानो पर रेड की थी. मानेसर प्लॉट आवंटन के केस में यह रेड की गई थी.
इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री के रोहतक, दिल्ली, मानेसर, चंडीगढ़ स्थित ठिकानो पर रेड की गई थी. बताया जा रहा है कि सीबीआई के अधिकारियो की टीम ने सुबह से ही रेड शुरू कर दी थी, बल्कि रोहतक आवास पर दर्जन से भी अधिक सीबीआई अधिकारी शामिल थे. इन सभी शहरो में एक साथ ही रेड की गई थी. सितम्बर 2015 में सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ मानेसर प्लांट के मामले में जमीन गबन के सिलसिले में केस दर्ज किया था. रेड कार्रवाई अभी चल रही है.
मामला यह है कि मानेसर के तीन गाँवो की लगभग 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण कार इसे बिल्डरों को बेच दिया था. यह वाकिया हुड्डा सरकार के समय का है. जिसके बाद सितंबर 2015 में अज्ञात ऑफिसर व अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़े
चारा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया लालू को झटका, चलेगा आपराधिक साजिश का केस
भ्रष्ट चीफ इंजीनियर को बचाने के लिए अखिलेश ने वकीलों को 21 लाख फीस दी
CBI ने दिल्ली सचिवालय सहित 6 जगहों पर मारी रेड