झाँसी में बेहोश मिला व्यापम घोटाले की जांच कर रहा CBI अफसर

झांसी : व्यापम घोटाले की जांच कर रहे CBI के डिप्टी SP बिंदु शेखर झा झांसी में बेहोशी की हालत में मिले. वह जांच के लिए टीम के साथ मालवा एक्सप्रेस से दिल्ली से ग्वालियर आए थे, लेकिन गलती से टीम से बिछड़कर झांसी पहुंच गए. जहां वो बेहोश पाए गए इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखर झा झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-चार पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे. वहाँ तैनात पुलिस बल ने उनकी तलाशी ली तो पता चला कि वह CBI के डिप्टी SP हैं. इसकी सूचना GRP ने पुलिस को दी.

इसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनको ब्रेन हैम्रेज हुआ है. इसके बाद उन्हे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया. इसकी सूचना CBI के दिल्ली मुख्यालय को दी गई. गौरतलब है कि व्यापम घोटाले में CBI ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 40 जगहो पर छापे मारे है. ये कार्रवाई एक साथ की गई है और गुरुवार को भी CBI ने सुबह एक साथ दोनों राज्यों के कई शहरों में छापे मारे.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -