नई दिल्ली: सीबीआई ने गृह मंत्रालय के लापता अधिकारी आनन्द जोशी को 5 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेजा गया है. एक एनजीओ की फ़ाइल गायब करने के आरोप में उन्हें रिमांड पर भेजा गया है|
ज्ञातव्य है कि जोशी गृह मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी है. सीबीआई ने उन्हें रविवार को हिरासत में लिया था. मानसिक तौर पर परेशान होने का कहकर आनन्द जोशी पत्नी के नाम चिट्ठी लिखकर अपने घर से कहीं चले गये थे|
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सीबीआई उनसे सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड के संगठन सबरंग के खिलाफ चल रहे मामले के सिलसिले में पूछताछ कर रही थी, इस बारे में उन्होंने अपनी पत्नी को कहा था कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने घर छोड़ने से पहले अपनी पत्नी को एक लम्बा पत्र लिखकर अपने मानसिक तनाव का जिक्र किया था. सीबीआई के बुलाने पर भी वे नहीं आए थे|
लापता होने के दौरान जब वे अपनी पत्नी से मिलने पहुँचे तो उन पर नजर रख रही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आनन्द जोशी के घर सीबीआई ने छापा मारा था. जिसमें 7.5 लाख नकद के साथ गृह मंत्रालय की कुछ फाइलें व दस्तावेज बरामद किये थे|