नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने Sea Cucumber जिसे हिंदी में समुद्री खीरा भी कहते है, की तस्करी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये चारों आरोपी लक्षदीप के कवारत्ती के निवासी हैं और इनके पास से 46 जिंदा और 173 मरे हुए समुद्री खीरे बरामद किए गए थे.
दरअसल ये मामला इसी वर्ष जनवरी महीने का है, जब वन्य विभाग के अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली थी कि समुंद्र में कुछ लोग मछली के नाम Endangered Species का शिकार कर रहे हैं. इसी जानकारी पर टीम करावत्ती के पुलिसकर्मियों और दूसरे अधिकारियों के साथ छापेमारी करने के लिए पहुंची. छापेमारी में टीम ने चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया और उनके पास से 173 मरे हुए समुद्री खीरे और 46 जिंदा समुद्री खीरे बरामद किए गए. लक्षदीप पुलिस ने फ़ौरन मामला दर्ज कर चारों आरोपियों सलमानउल, इरफानुद्दीन, रमीश खान और मोहम्मद अली को वन्य जीव कानून के तहत अरेस्ट कर लिया था.
दरअसल समुद्री खीरे की चीन सहित कई दूसरे देशों में काफी मांग है और ये काफी मंहगी कीमत पर बिकता है. एक समुद्री खीरे की कीमत हजारों में होती है और यही कारण है कि मांग होने और दाम काफी अधिक होने के कारण इसकी तस्करी बहुत होती है. यही वजह है कि इस पूरे मामले की जांच अब CBI को सौंपी गई है ताकी इस तस्करी के पीछे शामिल बड़े गिरोह की जानकारी इकठ्ठा की जा सके और कार्रवाई की जा सके.
ई-पास बनाने के चक्कर में टूटी भीड़, फेल हुआ शारीरिक दुरी का फार्मूला
राष्ट्रीय पंचायत दिवस यानी आज पीएम मोदी पंचायत प्रतिनिधियों से करेंगे बात