मात्र 6999 रु में CB Honda 160R लाएं घर, अभी उठाएं इस दिवाली ऑफर का लाभ
मात्र 6999 रु में CB Honda 160R लाएं घर, अभी उठाएं इस दिवाली ऑफर का लाभ
Share:

भारतीय बाइक लवर्स के लिए CB Honda 160R कंपनी की एक हाईपरफॉर्मेंस बाइक है, जिस पर अब कंपनी की तरफ से कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे है. दरअसल दिवाली से पहले ही Honda अपने कई बाइक्स और स्कूटर्स पर ऑफर दे रही है. ऐसे में अगर आप हाईपरफॉर्मेंस बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है. आज हम आपको CB Honda 160R के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के साथ, इस पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते है ऑफर्स 

Suzuki Gixxer को खरीदने का मत चुकिए मौका, मिल रहा बेहतरीन ऑफर

कंपनी की तरफ से CB Honda 160R पर 6999 रुपए की लो डाउन पेमेंट ऑफर के साथ जीरो परसेंट प्रोसेसिंग फीस और नो No Cost EMI जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं. आप इस बाइक पर 2100 रुपये की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप Paytm के जरिए CB Honda 160R को खरीदते हैं, तो आपको 7,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा.CB Honda 160R पर मिल रहे ऑफर्स की ज्यादा जानकारी आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर पास के डीलरशिप पर जाकर पता लगा सकते हैं.

Vespa VXL 150 को अभी खरीदने पर मिल रहे 10000 रु तक के बेनिफिट्स

कंपनी ने पावर के लिए CB Honda 160R में 162.71 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI BS-4 इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 14.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.CB Honda 160R के फ्रंट में ABS के साथ 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम या डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है.CB Honda 160R के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है.CB Honda 160R की लंबाई 2041 मिलीमीटर, चौड़ाई 783 मिलीमीटर और ऊंचाई 1091 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1346 मिलीमीटर है और ग्राउंड क्लियरेंस 164 मिलीमीटर है.CB Honda 160R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86,500 रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 95,078 रुपये तक जाती है.

Bajaj Pulsar NS 160 बाइक ABS सिस्टम से होगी लैंस, किफायती कीमत में खरीदे ऑनलाइन पार्ट्स

Harley Davidson राइडर का कटा चालान, म्यूजिक बजाने की थी गलती

इन बाइकों का वाहन बाजार में है दबदबा, कीमत 50 हजार से कम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -