कील मुहांसे होने के कारण एवं उपाय
कील मुहांसे होने के कारण एवं उपाय
Share:

ज़रूरी नहीं कि एक्ने (किल -मुहासों ) सिर्फ टीन-एजर्स को ही हों. आजकल ये हर किसी को होते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस उम्र के हैं. ऐसा शायद इसलिए क्योंकि आज की लाइफ बहुत ही ज्यादा स्ट्रेस और प्रदूषण से भरी हुई है. रंग चाहे सांवला हो या गेहुंआ, पिम्पल और रेडनेस का सामना सभी को करना पड़ रहा है. इसके बाद हमेशा के लिए रह जाने वाले ब्लेमिशेस भी इस एक्सपीरिएंस को जाने नहीं देते.  लेकिन यह समस्यां होती क्यों है? आइए जाने.

किल -मुहासों' के कारण:

1. त्वचा का तैलीय होना एक्ने होने का मुख्य कारण है.

2. हार्मोनल समस्या भी एक प्रमुख कारण है.

3. सिबेशस ग्रंथि की अति सक्रियता और हार्मोन के कारण होते हैं कील मुँहासे.

4. चेहरे को बाहरी प्रदुषण में खुलके छोड़ देना.

उपाय:

1. दिन में दो बार आयल फ्री क्लींजर से त्वचा की नियमित सफाई करें.

2. पानी का अधिक से अधिक सेवन करें.

3. गाय के ताजे दूध में चिरौंजी को पीसकर इसका लेप चेहरे पर लगायें.

4. चमेली के तेल को सुहागा में मिलाकर रात को सोने से पहले लगायें.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -