CAT 2019:  आंसर-की के विरुद्ध उठाएं सवाल, आज है अंतिम दिवस
CAT 2019: आंसर-की के विरुद्ध उठाएं सवाल, आज है अंतिम दिवस
Share:

भारत के विभिन्न भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIMs) में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CAT - Common Admission Test 2019) बीते रविवार, 24 नवंबर को ही आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन इस बार आईआईएम कोझीकोड कर रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले परीक्षार्थियों के लिए आंसर-की जारी कर दी थीं। मिली हुई जानकारी के अनुसार बता दें कि आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने पर आज अंतिम दिन है। उम्मीदवार उन प्रतिक्रियाओं के खिलाफ 6 दिसंबर (शाम 5 बजे तक) यानी आज शाम तक आपत्ति उठाई जा सकती है । प्रत्येक चुनौती के लिए उन्हें 1200 रुपये देने होंगे। 

आईआईएम कोझीकोड के बताया था कि संस्थान नवंबर 2019 की अंतिम तारीख तक आंसर-की जारी कर देगा। फ़िलहाल उस वक्त किसी को भी निश्चित तारीख की जानकारी नहीं थी। आंसर-की 29 नवंबर को जारी कर दी गई, कैट 2019 आंसर-की आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट पर हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कैट 2018 का परिणाम 5 जनवरी 2019 को जारी किया गया था। इसमें 11 अभ्यर्थियों को 100 परसेंटाइल मिले थे। जबकि 21 अभ्यर्थियों ने 99.99 परसेंटाइल स्कोर किया था।

इस बार कैट का आयोजन देश के 156 शहरों के 376 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
इसमें देशभर से कुल 2,09,926 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
कैट 2019 का परिणाम आईआईएम कोझीकोड द्वारा जनवरी 2020 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा।
कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड अपलोड किए जाएंगे। यहां से वे अपना परिणाम देख सकेंगे।
इसके अलावा अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा भी उन्हें उनके स्कोर कार्ड की सूचना दी जा सकती है।
इस परीक्षा का स्कोर 31 दिसंबर 2020 तक वैध रहेगा। साथ ही वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा।
उसके बाद कैट 2019 स्कोर कार्ड जारी किए जाने से संबंधित कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

JIPMER : लैब तकनीशियन के पदों पर वैकेंसी, ये है लास्ट डेट

IIT Roorkee में परियोजना सहायक के पदों पर नौकरी, स्नातक पास करें आवेदन

जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर जॉब ओपनिंग, जानिए योग्यता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -