इस कैमरे से रिकार्ड कर सकेंगे 360 डिग्री वीडियो

इस कैमरे से रिकार्ड कर सकेंगे 360 डिग्री वीडियो
Share:

केसियो द्वारा हॉल ही में एक नया कैमरा लांच किया गया है, जिसमे आप  360 डिग्री पर भी वीडियो रिकॉर्ड सकते हो. देखा जाये तो यह पुराने मॉडल ई.एक्स.-एफ.आर.10 का अपग्रेड वेरियंट है किन्तु इसमें कंट्रोलर स्क्रीन और लैंस माड्यूलर अलग है जिससे यूजर्स तरह-तरह से शूटिंग कर सकते हैं. इसमें आपको 360 डिग्री वीडियो शूट करने के लिए यूजर्स 2 कैमरा माड्यूल्स अलग से खरीदना होगा .

इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें क्सीलिम ई.एक्स.-एफ.आर.200 (EXILIM EX-FR200)  में पुराने वर्जन की तरह ही मॉड्यूलर डिजाइन पेश की गई है. परंपरागत कैमरे की तरह स्क्रीन और लैंस को लगाया जा सकता है. ई.एक्स.-एफ.आर.200 आई.पी.एक्स.8 और आई.पी.एक्स.6 स्टैंडर्ड के साथ आता है जिससे यह कैमरा वाटरप्रूफ भी बन जाता है. इसी कारण यह कैमरा 5 फुट (1.5एम) गहरे पानी में में 60 मिनट तक सर्वाइव कर सकता है.

इसी के साथ इसमें कंट्रोलर के लिए 3 इंच की 920,000 पिक्सल वाली एल.सी.डी. टच स्क्रीन दी गयी है. इसमें हम एक से ज्यादा ऐंगलों को एक ही समय में कैमरे में कैद कर सकेंगे. इसमें 11.95 मेगापिक्सल का 1/2.3 सी.एम.ओ.एस. सैंसर लगा है. इसके साथ ही इसमें रिकॉर्ड के बहुत सरे ऑप्शन भी दिए गए है.

स्टिल शॉट्स के लिए इसमें 180 डिग्री फिश-आई लैंस स्फेरिकल व्यू (गोलाकार फोटो), 360 डिग्री पैनोरमा और सुपर वाइड इमेज प्रदान करता है.  वही यह वीडियो 30 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर 1440 × 1440 पिक्सल, पैनोरमा मोड में 30 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर 2880 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 30 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर 3840 × 2160 (4के) क्वालिटी, 60 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर फुल एच.डी. (1080 पिक्सल) और 120 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर 720 पिक्सल पर वीडियो शूट कर सकता है.

पैनासोनिक ने पेश किया 30 हजार रूपये वाला 4K रिकॉर्डिंग कैमरा

मात्र 200 में मिल रहा है Xiaomi का यह नया डिवाइस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -