ATM में पैसा नहीं है.... आगे जाइये
ATM में पैसा नहीं है.... आगे जाइये
Share:

यह अघोषित रूप से नोटबन्दी ही है पूरे उत्तरी भारत मे लोग सोशल मीडिया के जरिए बता रहे हैं कि एटीएम में पैसा नही है, उनके गांवों शहरों में 70 से 80 फीसदी एटीएम खाली पड़े हुए हैं चलिए एटीएम की ही बात होती तो माना जा सकता था कि कोई बड़ी बात नही है, अक्सर ऐसी समस्या होती रहती है लेकिन कई जगहों पर एसबीआई की ब्रांचों में कैश की किल्लत बताई जा रही है, ब्रांच में भी डिमाण्ड पर पैसा टुकड़े टुकड़े में ही उपलब्ध कराया जा रहा है, शहरों में तो फिर कैसे न कैसे इंतजाम हो रहा है पर ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह त्राही त्राही मची हुई है.

बड़े पैमाने पर लोग परेशान हो रहे है लेकिन मजाल है मोदी सरकार के कानों पर जू भी रेंग जाए, वित्तमंत्री जी के बोल सुनिए वित्तमंत्री अरुण जेटली कह रहे हैं कि देश में ऐसी कोई किल्लत नहीं हैं अर्थव्यवस्था में पर्याप्त मात्रा में कैश फ्लो बना हुआ है

चिरपरिचित अंदाज में वह ट्वीट करते हुए जेटली साहब कह रहे हैं "हमने देश में कैश फ़्लो की स्थिति का जायजा लिया है. इस समय देश में पर्याप्त मात्रा में नकदी बाज़ार में और बैंकों में मौजूद है. करेंसी में अस्थाई कमी की वजह कुछ इलाकों में इसकी मांग में 'अचानक और असामान्य वृद्धि' है."

लेकिन सच्चाई यह नही है बैंक शाखा प्रमुख भी अनऑफिशिली स्वीकार कर रहे हैं कि रिजर्व बैंक की ओर से नकदी का प्रवाह घट जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है

बीते दिनों अक्षय तृतीया थी लोग इसे  साधारण भाषा मे आखातीज भी बोलते हैं,इस दिन बिना मुहूर्त के भी शादियां हो जाती है, बड़े बड़े धन्ना सेठो की शादियां सर्दियों में होती है और देश का श्रमजीवी वर्ग अक्सर गर्मियों में ही शादी निकालता है, इस कारण से बड़ी संख्या में लोग अपना जमा पैसा निकालने पुहंच रहे तो इसमें सरकार को असाधारण स्थिति दिखाई दे रही है बोल रही है कि अचानक से लोग पैसा क्यो निकाल रहे हैं

जैसे कुछ समय पहले हर घटना में विदेशी हाथ होने की घोषणा कर दी जाती थी ऐसे ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एटीएम में नोट नही होने में भाजपा के खिलाफ षण यंत्रकारी 'हाथ' दिख रहा है, उनकी अक्ल की तो वाकई में बलिहारी हैं

ऐसी भी चर्चा है कि 2000 के नोट बैंको द्वारा री-सर्क्युलेट नही किये जा रहे हैं ओर दो हजार के नोटों की छपाई भी बंद कर दी गयी है और जो नए 200 के नोट रिजर्व बैंक ने बाजार में डाले है, उसके डिस्टिब्यूट करने के लिए एटीएम में अभी तक जरूरी व्यवस्था नही की गयीं हैं अभी तक महज 30 फीसदी एटीएम ही 200 रुपये को लेकर कैलीब्रेट हो सके हैं, यानी 70 फीसदी एटीएम 200 का नोट उगलने में सक्षम ही नहीं हैं

ऐसे में संकट और भयानक रूप अख्तियार कर रहा हैं और एक बात कही जा रही है कि बढ़ते एनपीए ने बैंकों की साख को हिला दिया है. इन्हें उबारने के लिए खातों में जमा रकम के इस्तेमाल की अटकलों ने ग्राहकों को डरा दिया है इससे भी पैसा निकालने की प्रवृत्ति एकाएक बढ़ गई है,

देश के गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय आदमी के लगातार बद से बद्तर होते हालात का जिम्मेदार कौन हैं, खुद ही समझ लीजिए....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -