ज़ू में दाखिल होने को लेकर नेता घिरे
ज़ू में दाखिल होने को लेकर नेता घिरे
Share:

पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान में प्रतिबंधित क्षेत्र में दाखिल होने के मामले में कुछ नेताओं पर प्रकरण दर्ज कर दिया गया है। इस मामले में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के सांसद सीपी ठाकुर को नोटिस जारी कर दिया गया है। इस मामले में पूर्व मंत्री अखलाक अहमद पर प्रकरण दर्ज करवा दिया गया है।

दरअसल संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक नंदकिशोर द्वारा नेताओं पर प्रकरण दर्ज करने की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों पर भी प्रकरण दर्ज करवाया गया है। उनकी पहचान की जा रही है। दूसरी ओर जू प्रशासन द्वारा अखलाक अहमद के जू में घूमने को प्रतिबंधित किया जा सकता है।

घटना के अनुसार सुबह सुबह कुछ लोग एंट्री पास के बिना ही बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए थे। बता दे कि संजय गांधी जैविक उद्यान में सुबह की सैर के लिए एंट्री पास का प्रावधान है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -