राहुल को गद्दार कहने वाले के खिलाफ केस दर्ज
राहुल को गद्दार कहने वाले के खिलाफ केस दर्ज
Share:

जयपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गद्दार कहने वाले राजस्थान के बीजेपी विधायक पर केस दर्ज हो गया है। उन पर आइपीसी की धारा 352 व 4 अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत अमेठी के कांग्रेस कार्यकर्ता रवि दर्शन ने किया है। बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट से विधायक कैलाश चौधरी ने राहुल को गद्दार करार दिया था।

चौधरी ने कहा था कि राहुल को फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए। विधायक ने कहा कि जेएनयू में हो रही देश विरोधी हरकतें करने वालों का समर्थन करके कांग्रेस ने देश के खिलाफ काम किया है। चौधरी ने यहां तक कह दिया था कि राहुल को लोकसभा की सदस्यता त्याग देनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।

चौधरी ने अपने विधान सभा क्षेत्र में किसानों की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कुछ लोगों ने अफजल गुरु की तारीफ करने वालों, भारत को तोड़ने और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के समर्थन में कांग्रेस के राजकुमार कहे जाने वाले राहुल उनके समर्थन में खड़े हुए है। चौधरी ने कहा कि देशद्रोही का साथ देने वाला भी देश द्रोही होतचा है, उसे गोली मार दी जानी चाहिए।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -