समाजवादी पार्टी के 30 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, मतगणना के दिन चेक की थी SDM की गाड़ी, फेंक दिए थे दस्तावेज
समाजवादी पार्टी के 30 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, मतगणना के दिन चेक की थी SDM की गाड़ी, फेंक दिए थे दस्तावेज
Share:

लखनऊ: हापुड़ में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं की SDM से गुंडई का एक मामला 9 मार्च को सामने आया था. SDM सदर दिग्विजय सिंह का आरोप था कि सपा कार्यकर्ताओं ने जबरन उनकी सरकारी गाड़ी को रोककर तलाशी ली. इस मामले में 6 नामजद और 30 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर हापुड़ देहात थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, केस दर्ज होने पर सपाइयों में हड़कंप मचा हुआ है.

हापुड़ देहात थाने के भीमनगर चौकी इंचार्ज नवीन की शिकायत पर सपा कार्यकर्ताओं पर गुंडा एक्ट, क्रिमिनल एक्ट समेत धारा 147, 186, 341, 353 सहित संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया है कि बलवा, पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की, सरकारी कार्य में बाधा डालने और SDM की गाड़ी की तलाशी करने समेत कई गम्भीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है. 

शिकायत में बताया गया है कि वोट काउंटिंग से एक दिन पहले 9 मार्च को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा नई मंडी में सरकारी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संदेह था कि प्रशासन अपनी सरकारी गाड़ियों के जरिए EVM में हेराफेरी कर रहा है. सपाइयों ने इस दौरान SDM की सरकारी गाड़ी की भी चेकिंग शुरू कर दी थी और उसमें रखे डाक्यूमेंट्स फेंक दिए थे. जब पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की थी.

कफील खान को सपा ने बनाया MLC प्रत्याशी, गोरखपुर में 60 बच्चों की मौत मामले में सामने आया था नाम

ओमप्रकाश राजभर ने मुझपर की थी अभद्र टिप्पणी, जनता ने दे दिया जवाब- अपर्णा यादव

'सपा' के नाम पर शर्त हारा अवधेश, तो अपने समर्थक की मदद के लिए आगे आए अखिलेश

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -