हैदराबाद : देश में एक ओर जहाँ खिलाडी जी जान से मेहनत करके देश का नाम रोशन करने में लगे हुए है तो वही कुछ कोच अपनी घिनौनी हरकतों से बाज आने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इसी के चलते आए दिन खिलाडियों के साथ गुरु (कोच) द्वारा ही दुष्कर्म करने के मामले सामने आते ही रहते हैं.
हैदराबाद में भी एक ऐसा ही शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ युवा खिलाडिय़ों को कोचिंग देने वाले एक क्रिकेट कोच के खिलाफ यहां 5 लड़कों ने यौन उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार एक 16 वर्षीय लड़के ने चंद्रनगर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है कि क्रिकेट कोच सलाम विश्राम के दौरान पांचों छात्रों को कोच के कमरे में ले जाकर उनके साथ कथित तौर अप्राकृतिक यौन संबंध स्थापित करने की कोशिश करता है.इन सभी खिलाडियों की उम्र 12 से 16 साल के बीच है.
शिकायत के बाद आरोपी कोच पर IPC की धारा 377 ( अप्राकृतिक अपराध) और 511 तथा बच्चों का यौन शोषण से बचाव (पोस्को) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कोच से पूछताछ कर रही है.