हिंदुस्तान को गायब करने की बात करने वाले कव्वाल के खिलाफ दर्ज हुआ केस, गृहमंत्री बोले- 'ये ख्याल दिल से निकाल दें...'
हिंदुस्तान को गायब करने की बात करने वाले कव्वाल के खिलाफ दर्ज हुआ केस, गृहमंत्री बोले- 'ये ख्याल दिल से निकाल दें...'
Share:

रीवा: MP पुलिस ने रीवा के एक समारोह में देश, पीएम नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने वाले कव्वाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कव्वाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम कानपुर गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि मेरा क्ववाल जी से निवेदन है कि वह ठुमरी, दादरा, ख्याल कुछ भी गाएं, किन्तु देश के खिलाफ गाने का ख्याल ही निकाल दें। लेखक हो, गायक हो, शायर हो या कव्वाल राष्ट्र विरोध का दिल से ख्याल निकाल दें, क्योंकि अब राष्ट्रवादी युग है। अब राष्ट्रवादी सरकार है। अब इस प्रकार से काम नहीं चलेगा। कव्वाल नवाज शरीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। हमारी दो टीमें उनको गिरफ्तार करने के लिए कानपुर पहुंच गई हैं।

आपको बता दें 28 मार्च को रीवा के मनगवा में एक समारोह में नवाज शरीफ ने हिंदुस्तान, मोदी, शाह तथा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे विवादित टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कव्वाल नवाज शरीफ बोल रहा है, “मोदी जी बोलते हैं हम हैं, अमित शाह जी बोलते हैं तथा योगी जी बोलते हैं हम हैं…किन्तु ये लोग हैं कौन? कौन हैं ये लोग? ये लोग कुछ भी नहीं कर सकते हैं। यदि गरीब नवाज चाह लें तो पता ही नहीं चलेगा कि हिंदुस्तान कहाँ बसा था। कहाँ पर था? ये वलियों का वो मकाम है कि यदि निगाहें फेर लेते हैं तो पूरे के पूरे शहर को वीरान कर देते हैं। जरा सा इतिहास पढ़ लो तो पता चल जाएगा।” 

उल्लेखनीय है कि हर साल मनगवाँ कस्बे में उर्स मेले का आयोजन होता है। इस के चलते अनवर शाह की मजार पर चादर चढ़ाई जाती है।

'मोदी-योगी कुछ नहीं कर सकते, गरीब नवाज चाहें तो हिंदुस्तान का पता न चले', CM-PM को कव्वाल ने दी खुली धमकी

बड़ा झटका! कल से टीवी, फ्रिज, LED के साथ मोबाइल चलाना भी होगा महंगा

भारत वैश्विक उपग्रह प्रक्षेपण बाजार की तलाश में: केंद्र

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -