कोलकाता में पूजा पंडाल में भगदड़ मामले में आयोजकों पर मामला दर्ज
कोलकाता में पूजा पंडाल में भगदड़ मामले में आयोजकों पर मामला दर्ज
Share:

कोलकाता : नवरात्रि में माँ की झांकी के लिए सजे पूजा पंडाल में भगदड़ के एक ममाले में पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. रविवार रात देशप्रिया पार्क के पंडाल में मची भगदड़ में 10 से अधिक लोगों के घायल हो गए थे. बता दें कि इस पंडाल में पूजा समारोहों का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया था.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता हाईकोर्ट के तय नियमों के उल्लंघन पर पूजा समिति के खिलाफ FIR दर्ज की है. अदालत ने पंडाल की ऊंचाई अधिकतम 40 फुट तय की है, लेकिन इस पंडाल की ऊंचाई इससे अधिक पाई गई है. घटना के बाद पुलिस आयुक्त सुरोजित कार पुरकायस्थ ने कहा कि आयोजकों ने पंडाल के लिए जरूरी अनुमतियां नहीं ली थी.

देशप्रिया पार्क पंडाल ने दावा किया था कि यहां दुनिया की सबसे ऊंची दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाएग, इसके बाद प्रतिमा को इसके विशाल आकार के कारण पंडाल के बाहर खुले रखना पड़ा. आयोजकों ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड को भी पत्र लिखकर इसे दुनिया की सबसे बड़ी दुर्गा प्रतिमा के रूप में मान्यता देने की बात कही थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -