CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी मुनव्वर राणा की बेटियां, अब पुलिस ने उठाया सख्त कदम
CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी मुनव्वर राणा की बेटियां, अब पुलिस ने उठाया सख्त कदम
Share:

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) के खिलाफ बीते तीन दिनों से घंटाघर पर प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शनकारियों पर लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। ठाकुरगंज पुलिस ने इस मामले तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है, इसमें जाने माने शायर मुनव्वर राना की दो बेटियों के नाम भी शामिल हैं। 

इससे पहले प्रदर्शनकारी महिलाओं ने इल्जाम लगाया था कि काफी सर्दी होने के बाद भी पुलिस ने शनिवार की देर रात उनके कंबल जब्त कर लिए थे। हालांकि बाद में पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए इस पर स्पस्टीकरण दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CAA और NRC के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे 24 लोगों के खिलाफ नामजद और 126 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

ठाकुरगंज थाने में सुमैय्या राना, फैजिया राना, सहित 10 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह मामला महिला आरक्षी ज्योति कुमारी ने दर्ज कराया है। सुमैय्या राना व फैजिया राना जाने माने शायर मुनव्वर राना की बेटियां है। वहीं, सब इंस्पेक्टर सेठ पाल सिंह व सिपाही विक्रांत कुमार की शिकायत पर दो और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है।

IMF से आई बुरी खबर, देश की GDP को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

आज ही फुल करवा लें अपनी गाड़ी का टैंक, आसमान पर पहुँचने वाले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

यूनिटेक बायर्स केस: यूनिटेक को टेक ओवर करेगी केंद्र सरकार, नियुक्त किए जाएंगे नए CMD

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -