अखिलेश यादव के आदेश पर 'साइकिल रैली' निकालना पड़ा भारी, 350 सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ केस
अखिलेश यादव के आदेश पर 'साइकिल रैली' निकालना पड़ा भारी, 350 सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ केस
Share:

लखनऊ: सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे राज्य में सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली थी. जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर फिरोजाबाद में भी साइकिल रैली आयोजित की गई थी. हालांकि, यहां सपा कार्यकर्ताओं को साइकिल रैली निकालना भारी पड़ गया है. दरअसल, जिले में धारा 144 लागू थी. इसके बाद भी साइकिल रैली के दौरान भारी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे. लिहाजा पुलिस ने अब सपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है. 

पुलिस ने सपा के जिला अध्यक्ष सहित 350 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कर लिया है. साइकिल रैली से पहले फिरोजाबाद के सपा जिलाध्यक्ष डी पी यादव, MLC दिलीप यादव, पूर्व सांसद अक्षय यादव, वरिष्ठ नेता हरि शंकर यादव व अन्य नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ पहले मीटिंग भी की थी. इसके बाद साइकिल रैली निकाली गई. सभी नेता और कार्यकर्ता साइकिल रैली के जोश में भूल गए कि जिले में इस वक़्त धारा 144 लागू है.

साइकिल रैली को लेकर फिरोजाबाद जिले के दो थानों शिकोहाबाद और रसूलपुर में केस दर्ज हुआ है. पहला केस थाना शिकोहाबाद में 200 सपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दर्ज हुआ है. शिकोहाबाद थाना इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह ने ये मामला दर्ज किया है. वहीं, दूसरा केस थाना रसूलपुर में 150 सपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दर्ज हुआ है. जिसमें जिला अध्यक्ष डीपी यादव समेत 40 लोग नामजद हैं.

दक्षिण सूडान में भारी बाढ़ से 30,000 नागरिक हुए विस्थापित

'धारा 370 हटने से सिर्फ आतंकियों को लगा बड़ा झटका..' - भाजपा महासचिव तरुण चुग

राम मंदिर निर्माण को लेकर बोले सतीश मिश्र- अशुभ घड़ी में हुआ अयोध्या का ईंट पूजन...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -