अगर आपने कर ली है 10 वी पास तो, आगे क्या करें यहाँ जाने
अगर आपने कर ली है 10 वी पास तो, आगे क्या करें यहाँ जाने
Share:

आप अगर 10th में हैं या 10th class पास कर चुके हैं तो आपको अब 11th class में कोई एक विषय चुनना होगा. आगे आने वाली सारी पढाई आपकी इसी पर निर्भर करती हैं कि आपने 11th class में कौनसा विषय चुना है. तो इसी बात का ध्यान रखते हुए आपको 11th class में विषय का चुनाव करना होगा

आपको हमने हर विषय की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया हैं आप उन पोस्ट को पढ़ सकते हैं, हमे उम्मीद हैं इससे आपको 11th में विषय चुनने में काफी मदद मिलेगी. 

Art subject (कला संकाय) लेने से क्या होता है ? 
Commerce subject (वाणिज्य) लेने से क्या होता है?
Science subject (विज्ञान) लेने से क्या होता है

इसके आलावा और भी कई पोस्ट हैं जो आप पढ़ सकते हैं जैसे एग्रीकल्चर , डिप्लोमा 10th के बाद, ITI ट्रेड आदि . आप हमारी यह पोस्ट भी पढ़ें “10th के बाद करियर विकल्प” Career tips in Hindi करियर सलाह हिन्दी में

Career tips 12th के बाद : जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा कि 11th में जो subject का चुनाव हम करते हैं आगे की पढाई भी उसी पर निर्भर करती हैं, जैसे आपने यदि कॉमर्स लिया हैं तो आपको आगे B.Com करना है, आर्ट लिया तो BA आदि. इसी तरह 12th के बाद भी कई सारे विकल्प होते हैं जिनमे अधिकतर छात्र यह निर्णय नहीं ले पाते कि उन्हें कौनसा कौर्स या कौनसा विषय चुनना हैं.

हिन्दी माध्यम के छात्रों की उलझन मिटाने के लिए ही यह वेबसाइट बनाई गई है. यहाँ आप पाएंगे 12th के बाद होने वाले कौर्स एवं डिप्लोमा आदि की पूरी जानकारीत.

BA क्या हैं
B.Com क्या है,
B.Sc क्या है

प्रोफेशनल कौर्स 12वी के बाद
BCA क्या है, (कंप्यूटर एप्लीकेशन में करियर)
BBA क्या है (मैनेजमेंट में करियर)
BDS क्या है (डेंटिस्ट कैसे बनें)
ऐसी ही ढेरों पोस्ट आपको यहाँ पढने को मिलेगी जो आपको सही करियर चुनने में मदद करेंगी आप हमारी यह पोस्ट आगे पढ़ना न भूले 

सरकारी नौकरी करने के लिए क्या करें?

अगर आप एक Govt employ (सरकारी कर्मचारी) बनना चाहते है तो आपको सबसे पहला काम तो आपकी स्टडी पूरी करना होगी आजकल अधिकतर पदों के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य कर दिया गया हैं. यदि आपका Graduation complete हैं तो आप बैंक, एसएससी, रेलवे, पुलिस आदि विभागों में निकलने वाली रिक्तियों के लिए योग्य हैं एवं आवेदन कर सकते हैं. यहाँ कुछ पोस्ट की लिंक दी गई है जो आपको अधिक जानकारी प्रदान कर सकती हैं.

यहां है नौकरी की संभावना अपार, वेतन 35 हजार के पार

आपने भी खत्म कर ली है कॉलेज की पढ़ाई, तो यहां से होगी 1 लाख रु कमाई

15 अगस्त से पहले खुल गई आपकी आँखें, तो अच्छी-खासी नौकरी के हकदार होंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -