कार रेसर जस्टिन विल्सन की रेस-वे पर हुई मौत
Share:

पोकोनो (अमेरिका). अमेरिका में एक कार रेस के दौरान हादसे में घायल हुए इंडिकार ड्राइवर जस्टिन विल्सन की सोमवार को मौत हो गई. हादसा रविवार को अमेरिका के पोकोनो स्थित रेस-वे पर हुआ था. आपको बता दे की जस्टिन ने रेस के दौरान हेलमेट पहना था इसके बावजूद उनके सिर में चोट लग गई. तब से वे कोमा में ही थे. जब विल्सन रेस ट्रैक पर 219 किलोमीटर/घंटा स्पीड पर अपना दूसरा लैप पूरा कर रहे थे. तब वे सातवें नंबर पर थे. तभी नजदीक आई एक दूसरी कार का बम्पर उनकी कार से टकरा गया. इसके बाद विल्सन की कार का एकाएक बैलेंस बिगड़ा. उनकी कार ट्रैक की इंटीरियर वॉल से जा टकरा गई. इसके बाद कार कई मीटर दूर तक चलती रही. कार के कई हिस्से हवा में उड़ गए. ट्रैक से ही उन्हें एयरलिफ्ट कर एलेनटाउन हॉस्पिटल पहुँचाया गया था. लेकिन सोमवार तड़के उनकी मौत हो गई. 

आइये जानते है जस्टिन विल्सन के बारे में.. 

विल्सन एक मशहूर स्पोर्ट्स कार रेसर थे. विल्सन ने इंडियानापोलिस 500 में ओपन वील रेसिंग के अब तक के 12 सीजन में से सात बार जीत का परचम लहराया और पांच बार सबसे आगे रहे थे. 2003 में उन्होंने 20 फॉर्मूला वन रेस में भाग लिया था. उसके बाद अमेरिका में चैंप कार ज्वाइन की. 2005 में चैंप कार रेसिंग में वह तीसरे स्थान पर रहे. 2007 और 2008 में वह रनर-अप रहे थे. उनके करियर को सपोर्ट करने के लिए उनकी मैनेजमेंट टीम ने 2003 में एक प्रोग्राम बनाया था. इसमें फैन उन्हें चंदा दे सकते थे. विल्सन डिस्लेक्सिया से पीड़ित थे और इस बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए काम करते थे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -