जल्द लगने वाला है कार लवर्स को झटका, बंद होने जा रही है ये सभी कारें
जल्द लगने वाला है कार लवर्स को झटका, बंद होने जा रही है ये सभी कारें
Share:

इंडिया में आने वाले वित्त वर्ष की शुरुआत से वाहनों के लिए उत्सर्जन के नए नियम प्रभावी हो सकते है। जिन्हें रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स यानि RDE के नाम से भी जाना जाने वाला है। इसे फेस 2 BS6 एमिशन नॉर्म्स के नाम से भी जाना जाने लगा है। इस नियम की वजह से बहुत से कार ब्रांड्स को अपने डीजल वाहनों को बंद करना पड़ गया है। जिसके साथ पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां भी पहले से अलग होने वाली है। जो भी मॉडल्स इन नियमों के अनुरूप नहीं होंगे, उन्हें बंद किया जा चुका है। इस नियम के प्रभावी होने के बाद कई लोकप्रिय गाड़ियां बंद होने वाली है, यदि आप इनमें से कोई खरीदना चाहते हैं तो अभी खरीद लें, नहीं तो बाद आप इन्हें नहीं खरीद पाएंगे। इस नियम के कारण 17 गाड़ियां अप्रैल 2023 से बंद होने वाली है।  

क्या हैं नए नॉर्म्स?: फिलहाल गाड़ियों के लिए एमिशन लेवल की लैब टेस्टिंग की जाती थी, लेकिन रियल लाइफ में सड़कों पर चलने पर इनमें उत्सर्जन का स्तर बढ़ा हुआ दिखाई। इस स्तर की लगातार जांच के लिए सरकार ने सभी चार पहिया और व्यवसायिक वाहनों के लिए एक ज़रूरी डिवाइस को लगाना अनिवार्य करने वाला है।  

एडवांस एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अब वाहन निर्माता कंपनियों को सभी चार या उससे अधिक पहिए वाले वाहनों में एमिशन लेवल पर नजर रखने के लिए एक डिवाइस लगाना अनिवार्य होने वाले है। जिससे गाड़ियों की कीमतें भी बढ़ जाएंगी। साथ ही अधिकतर डीजल सहित कई कारें इस नियम का पालन न कर पाने के कारण बंद होने वाली है। 

1. मारुति सुजुकी: ऑल्टो 800 

 2. टाटा: अल्ट्रोज़ डीजल

 3. रेनो: क्विड 

 4. हुंडई: i20 डीजल, वेरना डीजल

 5. महिंद्रा: मराज़ो, अल्टुरस जी4, केयूवी100

 6. निसान: किक्स

 7. टोयोटा: इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल

 8. स्कोडा: ऑक्टेविया, सुपर्ब 

 9. होंडा: सिटी 4 जेन, सिटी 5 जेन डीजल, अमेज डीजल, जैज, डब्ल्यूआर-वी

साल के अंत में पेश होने जा रही ये दो शानदार कार

OLA दे रहा अपनी इन स्कूटर पर भारी छूट

बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की अपनी नई बाइक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -