भारत में KTM RC 125 ABS हुई पेश, ये है कीमत
भारत में KTM RC 125 ABS हुई पेश, ये है कीमत
Share:

भारत में KTM RC 125 ABS लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये रखी है. KTM RC 125 ABS की बुकिंग शुरू हो चुकी है. वहीं, इसकी डिलिवरी इस महीने की अंत कर शुरू हो जाएगी. इसकी डिजाइन MotoGP मशीन KTM RC16 से प्रेरित है. RC 125 एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है जिसमें कंपनी का स्टील ट्रेलिस फ्रेम, WP का अपसाइड डाउन फॉर्क और ट्रिंपल क्लैंप हैंडलबार दिया गया है. भारतीय बाजार में नई KTM RC 125 ABS दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें 17-इंच के टायर्स दिए गए हैं. पेट्रोल टैंक ग्राहको के लिए 9.5-लीटर का उपलब्ध कराया गया है.

भारतीय बाजार में UrDa Mobility की हुई एंट्री, जानिए खासियत

कंपनी ने पावर के लिए KTM RC 125 ABS में 24.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. इसका इंजन 14.5 PS की मैक्सिमम पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस हैKTM RC 125 ABS के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है. वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक के साथ 10 स्टेप्स अडजस्टर स्लॉट्स दिया गया है.KTM RC 125 ABS के फ्रंट में 300 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसमें Bosch का सिंगल चैनल ABS सुरक्षा के लिए दिया गया है.

भारत में Piaggio Ape City+ हुई पेश, ये है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नई KTM RC 125 ABS की लंबाई 1,977 मिलीमीटर है. इसकी सीट की ऊंचाई 835 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 157 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1,341 मिलीमीटर है. इसका भार 154.2 किलोग्राम है. नई KTM RC 125 ABS में ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साख डेटाइम रनिंग लैंप्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. KTM RC 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये रखी है. यह KTM 125 Duke से 17,000 रुपये ज्यादा महंगी है जबकि, RC 200 से यह सस्ती है. भारतीय बाजार में Yamaha R15 V3.0 से KTM RC 125 का कड़ा मुकाबला है.

ये जबरदस्त साइकिल पासवर्ड से होती है अनलॉक, बिना पैडल चलेगी 65 km

Discover 110 से Bajaj Platina 110 H-Gear कितनी है अलग, जानिए तुलना

इन ब्रांडो की बाइक की कीमत है 57000 रु

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -