Mercedes की स्टाइलिश कारें बना देगी ​दीवाना, ये है पावरफुल फीचर्स
Mercedes की स्टाइलिश कारें बना देगी ​दीवाना, ये है पावरफुल फीचर्स
Share:

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz India ने आज भारतीय बाजार में अपने दो फ्लैगशिप AMG मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. पहला 2020 Mercedes-AMG GT R Coupe और दूसरा 2020 Mercedes-AMG C 63 Coupe है. महामारी के चलते इन दोनों कारों वर्चुअल मोड पर लॉन्च किया गया है. 

Hyundai Verna का आकर्षक दाम बना देगा ​दीवाना, जानें अन्य फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Mercedes-AMG GT R में 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है. AMG स्टीयरिंग व्हील, AMG ड्राइविंग मोड्स, ESP सेटिंग्स के साथ यूनिक 9 स्टेप ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है. टॉप स्पीड की बात की जाए तो 2020 Mercedes-AMG GT R 318 kmph की स्पीड से दौड़ सकती है.वहीं यह कार महज 3.6 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है. कीमत की बात की जाए तो 2020 Mercedes-AMG GT R की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.48 करोड़ रुपये रखी गई है. वहीं इस कार के साथ 97,000 रुपये का मेंटेनेंस पैकेज है.

Triumph : इस पावरफुल मोटरसाइकिल को बेस्ट ऑफर में खरीदने का मौका

इसके ​अलावा Mercedes-AMG C 63 Coupe में 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो कि 476PS की पावर और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन यूनिक 9 स्पीड MCT गियरबॉक्स से लैस है. टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह कार 250 kmph की स्पीड से दौड़ सकती है.वहीं यह कार महज 3.9 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है. AMG C 63 में पैनअमेरिका ग्रिल, कार्बन फ्रंट स्प्लिटर और वाइडर ट्रैक वाले एयरोडायनामिक एलॉय दिए गए हैं. इसके अलावा इस कार में कई अन्य शानदार फीचर्स दिए गए हैं. Mercedes-AMG C 63 Coupe की कीमत 1.33 करोड़ रुपये रखी गई है. इसके साथ 97,000 रुपये का तीन साल का मेंटेनेंस पैकेज उपलब्ध है.  

Harley Davidson : FXDR Limited Edition बाजार में हुई लॉन्च, फीचर्स बना देंगे दीवाना

Suzuki GSX-R125 बाजार में हुई लॉन्च, जानें अन्य खासियत

Yamaha XSR155 मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, ये है अन्य स्पेसिफिकेशन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -