इन दिनों चीन का एक रोचक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसने भी ये वीडियो देखा वो अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पाया हैं. इस वीडियो में एक साइकिल और कार के एक्सीडेंट को दिखाया गया है जिसमे कार में साइकिल की टक्कर होने से कार का बोनट पिचक गया.
जी हाँ.... वीडियो में देखा जा सकता है कि कार का बोनट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन साइकिल को कोई नुकसान नहीं हुआ. ये वीडियो आग की तरह सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
इस वीडियो को ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया था जिसे अब लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें यह घटना चीन के शेन्जेन शहर की है. सोशल मीडिया पर तो कुछ लोगों ने कार कंपनी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने इन फोटोज और वीडियोज को फर्जी बताया है. लेकिन हम आपको बता दें स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि भी कर दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, घटना शेनजान शहर की है. इस हादसे के फोटो और वीडियो फेक नहीं हैं. फोटो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. यह घटना पूरी तरह सच्ची है.
This is a photo released by the police in Shenzhen, China. A car squashed in collision with the bicycle. Guess who is the car maker? pic.twitter.com/T3fsTmgaXX
— People's Daily, China (@PDChina) January 3, 2019
दुनिया के इस कोने में मिलता है सबसे साफ़ पानी, यकीन नहीं करेंगे आप
रात में मर्द और दिन में औरत बन जाता है इस लड़की का चमत्कारी पति
वाशिंगटन : सूक्ष्म जीवों की तलाश में अब यह काम करेंगे वैज्ञानिक