ऐसे बनाएं अपनी कार को बेहतर औऱ स्टाइलिस
ऐसे बनाएं अपनी कार को बेहतर औऱ स्टाइलिस
Share:

आज कारों के दिवाने बहुत हैं हर कोई अपनी कार को बहुत अच्छी औऱ स्टाइलिस देखना चाहता  वैसे तो आज कल सभी कारें एक्सेसरीज के साथ ही मिलती है। लेकिन किसी भी कार के बेस मॉडल में कुछ एक्सेसरीज मौजूद भी नहीं होती। ऐसे में आप बहार से अपनी पसंद का सामान कार में लगवा सकते हैं। जिससे की आपकी कार कुछ हटके दिखे। लेकिन आप ध्यान रखें अक्सर दुकानदार नकली एक्सेसरीज लगा देते है और मोटी रकम वसूल करते हैं।  

कार कैसे लगेगी स्टाइलिस-
• कार में अगर म्यूजिक सिस्टम ना हो तो मज़ा नहीं आता। इसलिए ओरिजिनल चार सिस्टम ही लगवाएं सोनी, पायनियर,JBL,अल्पाइन, क्लारिओं, JVC, केनवुड, जैसे ब्रांड्स आप यूज़ कर सकते हैं।
• इसके साथ ही आप एम्लीफायर भी लगवा सकते हैं। इससे साउंड की क्लैरिटी भी बहुत अच्छी आएगी।
• इसी के साथ आप सब बूफर भी लगवा सकते हैं। म्यूजिक सिस्टम आजकल ब्लूटूथ, ऑप्शन के साथ ही आते हैं।
• आप कार में LCD स्क्रीन लगवा सकते है यह आपके म्यूजिक सिस्टम के साथ कनेक्ट होती है।
• इसमें आप मूवी, विडियो देख सकते है इससे आपका टाइम भी आसानी से पास हो जायेगा।
• किसी भी कार में अच्छे सीट कवर का होना बहुत जरूरी है अपनी जरूरत के हिसाब इन्हें लगवा सकते हैं।

कार में फ्रिज-
• अक्सर हम लम्बे टूर पप्र निकल जाते हैं खासतौर पर गर्मियों में। ऐसे में सफ़र से दौरान ठंडे पानी की जरूरत बहुत पड़ती है।
• कार में रखा पानी भी गर्म होने लगता है। आजकल मार्किट में कार के लिए एक छोटा सा फ़िज़ भी आ गया है जोकि बहुत काम की चीज़ है।
• वैसे तो कारों के टॉप वेरिएन्ट्स में एलायव्हील्स लगे होते हैं। लेकिन अगर आपकी कार में एलाय व्हील्स नहीं है तो कोई बात नहीं आप बहार से एलाय व्हील या व्हील्स कवर लगवा सकते हैं।

योगी आदित्यनाथ को सीएम बनते ही मिली नई मर्सिडीज

लैंड रोवर डिस्कवरी के एसयूवी टाटा Q501 की टेस्टिंग हुई शुरू


 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -