पंजाब कांग्रेस में पड़ी दरार, अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को लेकर दिया बड़ा बयान
पंजाब कांग्रेस में पड़ी दरार, अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को लेकर दिया बड़ा बयान
Share:

चंडीगढ़: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सूबे के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। 2019 लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कैप्टन के खिलाफ खुलकर नाराजगी व्यक्त की थी। सिद्धू ने भी इसका समर्थन किया था। इस बीच सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को महत्वाकांक्षी करार देते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि शायद सिद्धू की ख्वाहिश सीएम बनने की है। 

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण के तहत मतदान हो रहा है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला के पोलिंग बूथ क्रमांक 89 पर मतदान किया। मतदान करने के बाद नवजोत सिद्धू का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि, 'नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मेरी कोई जुबानी लड़ाई नहीं है। अगर वो महत्वाकांक्षी हैं तो इसमें कुछ अनुचित नहीं है। लोगों की महत्वाकांक्षाएं होती हैं। मैं सिद्धू को बचपन से जानता हूं। मेरा उनके साथ कोई वैचारिक मतभेद नहीं है। वे शायद सीएम बनना चाहते हैं और मुझे हटाना चाहते हैं। उनकी समस्या यह है।' 

अमरिंदर सिंह ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की उम्मीद जताते हुए कहा कि, 'प्रदेश में आम तौर पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही है। तरनतारन में हत्या की एक घटना प्रकाश में आई है, किन्तु पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार यह निजी रंजिश का मामला था। कानून-व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण है। चुनाव में हम भाजपा और अकाली दल दोनों को मात देंगे।' 

VIDEO: बंगाल में चुनावी हिंसा चरम पर, सुरक्षाकर्मियों से भिड़ी टीएमसी सांसद

केजरीवाल ने जताया था हत्या का शक, अब भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने जताई बंगाल में नरसंहार की आशंका, सुरक्षाबल तैनाती करने की मांग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -