एयर इंडिया विस्फोट मामले में अपने बयान से पलटीं सांसद
एयर इंडिया विस्फोट मामले में अपने बयान से पलटीं सांसद
Share:

ओटावा। कनाडा की एक सांसद अपने उस दावे से मुकर गई हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि कनाडाई स्पाई एजेंसी को 1985 में एयर इंडिया के विमान में बम होने की सूचना थी. सूत्रों के द्वारा यह जानकारी सामने आई है, उस विस्फोट के चलते विमान में सवार सभी 329 लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा में कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद वेई यंग ने मंगलवार रात कहा, एयर इंडिया हादसे की मेमोरियल सर्विस पर घटना की जांच को लेकर उन्होंने जो कुछ कहा, उसे गलत तरीके से लिया गया. वैंकुवर साउथ से सांसद यंग ने यहां के एक चर्च में बीते महीने अपने भाषण में कहा था, "कनाडियन सिक्युरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (CSIS) को टोरंटो से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 182 में बम होने की पहले से जानकारी थी.

यह विमान 23 जून 1985 को विस्फोट के बाद अटलांटिक महासागर में क्रैश हुआ था. विमान में सवार सभी 329 लोगों की मौत हो गई ती. तब यंग ने यह भी कहा था कि उस वक्त के कानूनव के चलते CSIS ने रॉयल कनाडियन माउन्टेड पुलिस (RCMP) को विमान में एक्सप्लेसिव डिवाइस होने के बारे में नहीं बताया. यही वजह थी कि पुलिस फ्लाइट से बम नहीं निकाल पाई. उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में विधेयक सी-51 लागू किया है. इसमें तब के दौर की कानूनी खामियों में भी सुधार कर लिया गया है. अब अलग-अलग एजेंसियों के बीच बड़े पैमाने पर भी इन्फॉरमेशन साझा करने की इजाजत है. उन्होंने अपनी गलती पर खेद जताया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -