सिर दर्द को हलके में ना ले हो सकती ब्रेन ट्यूमर जैसी बिमारी
सिर दर्द को हलके में ना ले हो सकती ब्रेन ट्यूमर जैसी बिमारी
Share:

ब्रेन ट्यूमर यह एक बहुत ही ख़राब बिमारी है जो किसी-भी उम्र में किसी को भी हो सकता है यह बीमारी धीरे-धीरे से बढ़ती रहती है अौर हमें पता भी नहीं लगता। इसलिए जरूरी है कि किसी भी तरह के सिरदर्द को हल्के में बिल्कुल भी ना लें। हमारी बॉडी ब्रैन टियूमर होने पर कुछ संकेत देने लगती है जिनसे हम लोग अक्सर अंजान होते है। अाज हम अापको कुछ एेसे ही संकेत बताएं जिससे अाप इस बीमारी का पता लगा सकते है। 
 
 1.धुंधला दिखना
 अगर अापके चश्में का नंबर अचानक बढ़ जाएम या अापको धुंधला दिखने लगे जैसे रंगों और चीजों को पहचानने में दिक्कत होने लगे तो इसका मलतब है यह ब्रैन टियूमर के संकेत हो सकते है।
 
2. बोलने में दिक्कत
 अगर अापको कुछ दिनों से बोलने में परे शानी हो रही हो या शब्दों को दोहराने में मुश्किल हो रही हो तो यह भी इसके संकेत हो सकते है।
 
3. स्वभाव में बदलाव
 ब्रैन टियूमर का एक संकेत यह भी हो सकता है कि स्वभाव में बदलाव होने लगता है।अचानक से कम बोलने लगना, शांत बैठे रहना और किसी भी बात पर भड़क उठना।
 
4.बैलेंस बिगड़ना
 अगर यदि अापकी बॉडी का बैलेंस बिगड़ने लगता है अौर बॉडी खड़े-खड़े लड़खड़ाने लगती है।
 
5. कमजोरी
 अगर अापको थोड़ा-सा काम करने पर थकावट होने लगें तो इसे हल्के में ना लें। डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
 
6.अालस
 अगर अापका किसी भी काम को करने में मन ना लगें अौर अालस, कमजोरी होने लगती है तो यह भी ब्रैन टियूमर का संकेत हो सकता है। 

कोई कॉस्मेटिक्स नहीं बल्कि सेक्स से निखरेगी आपके चेहरे की रंगत

चाय कॉफ़ी के साथ अब ये कैफ़े देगा आपको Oral Sex का भी ऑफर

क्यों होता है लड़कियों के Pink और लड़को के लिए Blue कलर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -