कपूर को पूजा में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इसके स्वास्थ्य से सम्बंधित भी बहुत फायदे है. आज हम आपको बता रहे है कि कैसे आप कपूर के इस्तेमाल से मालामाल बन सकते हैं.
1-घर में सकारात्मक उर्जा और शांति लाने के लिए रोज सुबह और शाम घी में कपूर को भीगा कर जलाएं और पुरे घर में इसका धुआं करे. रोज इस उपाय से घर में मौजूद नकारात्मक उर्जा नष्ट हो जाएगी.
2-अगर आप धन प्राप्ति की इच्छा रखते है तो गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखकर शाम के समय माँ दुर्गा के सामने इस कपूर को रखे फिर अगले दिन इस गुलाब के फूल और कपूर को जला दे. इस उपाय को लगातार 43 दिन तक करेंगे तो लाभ मिलेगा.
3-अगर पति पत्नी के बीच तनाव आ गया हो तो रात को सोते समय अपने पति के तकिये के नीचे सिंदूर की एक पुड़िया में कपूर के दो टुकड़े मिलकर रख दे.सुबह इस सिंदूर की पुड़िया घर से बाहर जाकर फेंक दें, और कपूर को निकाल कर अपने बैडरूम में जला दें.
घर में फिटकरी रखने से आता है धन